शानदार आवाज़ से लाखों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर और टेलीविज़न पर्सनॅलिटी नेहा कक्कड़ ने कई फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए हैं. इन सुपरहिट गानों के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं. हाल ही में उन्हें एक और अवॉर्ड मिला है, जो पॉप्युलर सोशल मीडिया मंच यूट्यूब ने दिया है. यूट्यूब के इस डायमंड अवार्ड को पाकर नेहा बहुत खुश हैं और इसी के साथ वे पहली भारतीय सिंगर भी बन गई हैं, जिन्हें यूट्यूब ने ये डायमंड अवार्ड दिया है.
इंडियन आइडियल से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाली नेहा कक्कड़ आज सफलता की जिन उचाईयों को छू रही हैं, यहां तक पहुँचने का सफर इतना आसान नहीं था. उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है, जिसका असर उनके सिंगिंग करियर में उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी और सफलता पर साफ़ दिखाई दे रहा है. यंग ऑडियंस के बीच उनके म्यूजिक वीडियो बड़ी तेज़ी से पॉप्युलर हो रहे हैं. यंग ऑडियंस की वजह से उनके म्यूजिक वीडियो की व्यूअरशिप बढ़ती जा रही है.
नेहा टेलीविज़न की दुनिया का जाना माना चेहरा है. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में गाने भी गाए हैं. लेकिन इन सबके बीच नेहा ने अपनी मधुर आवाज़ से यूट्यूब जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज़ कराई हैं. यूट्यूब के व्यूअर पर अपनी आवाज़ का गहरा प्रभाव छोड़ा है. यही वजह है कि आज यूट्यूब ने पॉप्युलर सिंगर नेहा कक्कड़ को अपने " यूट्यूब डायमंड अवार्ड" से नवाज़ा है.
नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर यूट्यूब द्वारा दिए गए "डायमंड अवार्ड" तस्वीरें पोस्ट की है. तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ही नेहा ने कैप्शन लिखा. कैप्शन में नेहा ने पने माता-पिता, बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कर का शुक्रिया अदा किया है, साथ नेहा ने अपने फैंस को भी धन्यवाद दिया है और कहा है कि अपने फैंस के सपोर्ट के बिना वह ये अवॉर्ड नहीं हासिल नहीं कर सकती थी. डायमंड अवॉर्ड से नवाज़े जाने के लिए नेहा ने यूट्यूब को ही धन्यवाद दिया है.
अपने लिए और दूसरों के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए, नेहा कक्कड़ पहली भारतीय गायिका बन गई हैं, जिन्होंने यह पुरस्कार जीता है. नेहा कक्कड़ के यूट्यूब चैनल पर करीबन 12 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जो नेहा कक्कड़ की आवाज के दीवाने हैं.
बता दें कि यूट्यूब चैनल पर नेहा का अपने सांग्स के अलावा वीडियो भी हैं, जिसमें वे सिंगिंग के साथ-साथ ट्यूटोरियल भी लेती हैं। इसमें और वीडियो फीचर भी हैं, जिनके बारे में नेहा और उनका भाई टोनी ऑडियंस को बताते हैं.
इंडियन आइडियल से एक सिंगर के तौर पर अपनी जर्नी शुरू करने वाली नेहा आज खुद टीवी शो 'इंडियन आइडियल' की जज हैं. जज बनने के साथ-साथ नेहा बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड सिंगर में से एक हैं.