पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगरा संग शादी रचाई है. अब एक्ट्रेस ससुराल में अपनी शादी के बाद की रस्मों को निभाने में व्यस्त हैं. नई-नवेली दुल्हन करिश्मा के गृहप्रवेश की रस्म ही चुकी है और अब एक्ट्रेस ने अपने ससुराल में 'पहली रसोई' की रस्म निभाई है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली रसोई का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
'पहली रसोई' एक रस्म होती हैं, जिसमें नई-नवेली दुल्हन शादी के बाद नए घर में आने पर अपने ससुरालवालों के लिए कुछ स्वीट डिश बनाते है. इसी रस्म की अदायगी करते हुए न्यूली वेड्स करिश्मा ने देखने में बेहद स्वादिष्ट हलवा बनाया.
की रस्म को निभाते हुए नई-नवेली दुल्हन करिश्मा तन्ना ने अपने नए घर में पति और ससुराल वालों के लिए बेहद टेस्टी हलवा बनाया और जिसे एक्ट्रेस अपने पति वरुण बंगरा संग एन्जॉय करती हुई करती हुई दिखी.
इससे पहले दिन नई-नवेली दुल्हन करिश्मा और वरुण के गृह प्रवेश की रस्म थी. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर बड़ी तेज़ी से वायरल हुए. इस अवसर पर एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई बेहद सुनदर लग रही थीं, साथ में स्टाइल स्टेटमेंट के लिए नेकलेस पहना था.
अपने लुक को कम्पलीट करने के लीये एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखा था. नई-नवेली दुल्हन माथे पर सिन्दूर और मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही थी.