एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रेस्लर संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं और फिलहाल उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पायल लगातार प्री वेडिंग सेरेमनी और वेडिंग (Payal Rohtagi- Sangram Singh Wedding) की तस्वीरें शेयर कर रही हैं और यूजर्स भी उनकी इस तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. सारी रस्मों से फुरसत पाते ही अब पायल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट वेडिंग सेरेमनी (Payal Rohtagi- Sangram Singh post Wedding pics) की फोटोज़ शेयर की हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.
इन तस्वीरों में पायल अपने ससुरालवालों के साथ शादी के बाद की सभी रस्में अदा करती हुई नज़र आ रही हैं. तस्वीरों में पायल रोहतगी के चेहरे पर बेशुमार खुशी नज़र आ रही है. साथ ही नई नवेली दुल्हन का नूर भी दिखाई दे रहा है.
पोस्ट वेडिंग रिचूअल्स निभाते हुए दोनों दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आए. न्यूली वेड कपल फैमिली की मौजूदगी में रस्में निभाता दिखाई दिया.
तस्वीरों में दोनों शादी के बाद खेले जानेवाले खेल खेलते और कंगन खोलने की रस्म निभाते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर देखकर लगता है कि इस खेल में पायल ने बाजी मार ली है.
हालांकि लग रहा है कि कुछ बाजी संग्राम ने भी जीती है और इस जीत पर वो खुश होते नज़र आ रहे हैं.
शादी के बाद की रस्में निभाने के बाद न्यूली वेड कपल घर में बड़ों का आशीर्वाद लेते भी नज़र आए.
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने आगरा में शादी रचाई थी. शादी के बाद दोनों ताजमहल का दीदार करने भी पहुंचे थे, जिसकी फोटोज पायल रोहतगी ने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की थी. इस समय भी उनका पूरा परिवार साथ में मौजूद था.
शादी में खास मेहमानों के तौर पर गरीब बच्चों को भी इनवाइट किया गया था और उनके लिए खाने-पीने का स्पेशल अरेंजमेंट किया गया था. इसकी वीडियो भी कल पायल- संग्राम ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके लिए फैंस ने उनकी खूब तारीफ की थी. देखें वीडियो: