नई नवेली दुल्हन रकुल प्रीत सिंह ने सुसराल पहुंचने के बाद अपनी चौका चढ़ाने यानी पहली रसोई की रस्म अदा की. जिसमें एक्ट्रेस ने सुसराल वालों के लिए हलवा बनाया. रकुल ने अपनी बनाई डिश की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को ग्रैंड सेलिब्रेशन के दौरान शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल की शादी को तस्वीरें सोशल और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
ससुराल पहुंचने के बाद रकुल ने अपनी मैरिड लाइफ का सबसे खूबसूरत पल चौका चढ़ाने यानी पहली रसोई की तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपने हाथों से पूरे परिवार को सूजी का हलवा बना.
नई नवेली दुल्हन रकुल अपनी पहली रसोई में हलवा बनाया और उसे चांदी की कटोरी में सर्व किया. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपनी पहली रसोई में बनाई हलवे की तस्वीर शेयर की है. साथ में कैप्शन में लिखा- चौका चढ़ाना.
जानकारी के लिए बता दें कि चौका चढ़ाने की रस्म में नई दुल्हन ससुराल में पहली रसोई के दौरान कोई स्वीट डिश बनाती है और घरवालों को खिलाती है.