Close

विक्की कौशल ने कैटरीना संग मालदीव से शेयर की नई रोमांटिक तस्वीर… गर्ल गैंग के साथ मस्तीभरे बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद पतिदेव संग वाइट आउटफिट में ट्विनिंग करती दिखीं एक्ट्रेस (New Picture: Vicky Kaushal Shares Romantic Picture With Wifey Katrina Kaif From Maldives)

कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) इन दिनों मालदीव (Maldives) में एंजॉय कर रही हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने वहां गर्ल गैंग (girl gang) के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट (birthday celebration) किया था. ये तस्वीरें काफ़ी वायरल (viral pictures) हुई थीं लेकिन इन पिक्चर्स में कहीं भी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नहीं नज़र आए. हां कैट के देवर यानी विक्की के भाई सनी कौशल (sunny Kaushal m) ज़रूर उनकी इस गैंग में मस्ती करते दिखे थे.

उसके बाद सनी ने भी अपनी भाभी संग तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों की ग़ज़ब की केमिस्ट्री दिख रही थी. हालांकि विक्की भी मालदीव में ही थे लेकिन वो अपनी बॉय गैंग के साथ पूल में मस्ती करते दिखे.

और अब जाकर विक्की ने अपनी ब्यूटीफुल वाइफ़ कटरीना के साथ एक रोमांटिक पिक्चर शेयर की है जो तेज़ी से वायरल हो रही है. इस पिक्चर में दोनों शिप में बैठे हैं और दोनों ने ही वाइट कलर के कपड़े पहने हुए हैं. विक्की के हाथ पर कैट का हाथ है… विक्की ने ग्लेयर्स पहना है और वो स्माइल कर रहे हैं तो वहीं कैट उनको बेहद प्यारभरे अन्दाज़ में देखकर मुस्कुरा रही हैं.

विक्की क्लीन शेव्ड लुक में हैं, हालांकि इससे पहले जब वो क्लीन शेव्ड लुक में एयरपोर्ट पर दिखे तो काफ़ी ट्रोल हुए थे. फैंस को उनका ये लुक ज़्यादा भाया नहीं था. ख़ैर इस पिक्चर में तो वो काफ़ी स्मार्ट लग रहे हैं और विक्की ने कैप्शन में इनफायनाइट का सिम्बल डाला है जो एटेर्नल लव की निशानी है यानी उनका प्यार हमेशा रहेगा…

फैंस इस पिक्चर पर काफ़ी कमेंट कर रहे हैं और वो इनकी परफेक्ट जोड़ी, ब्यूटीफुल कपल बता रहे हैं. फ़राह खान और नेहा धूपिया ने भी हार्ट का ईमोजी पोस्ट कर कमेंट किए हैं इस पिक्चर पर.

इन्हीं तस्वीरों के बीच एक ख़बर ये भी आ रही है कि एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ कैट की भाभी बनने की तैयारी में हैं. मालदीव में कैट के भाई सबास्टियन के साथ एक्ट्रेस की नज़दीकियां व कैट के साथ इलियाना की केमिस्ट्री को देख यही अटकलें लग रही हैं कि वो कैट के भाई को डेट कर रही हैं.

Share this article