दरअसल मैगज़ीन में पत्रकार मारिया स्मिथ ने 'क्या प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का प्यार सच है?' नाम से एक आर्टिकल लिखा.1000 शब्दों से ज़्यादा से बड़े इस आर्टिकल में प्रियंका और निक के रिलेशन को झूठा बताया. उन्होंने निक को सलाह देते हुए कहा कि निक अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो जल्द से जल्द बच निकलिए. आर्टिकल में प्रियंका और निक की शादी को जबर्दस्ती की शादी बताया.
जैसे ही यह लेख सामने आया तो तमाम सितारों ने इसकी निंदा शुरू कर दी. निक के भाई जॉ जोनस और उनकी मंगेतर सोफी टर्नर ने लेख की निंदा की है, वहीं अभिनेत्री सोनम कपूर भी प्रियंका चोपड़ा के समर्थन में उतर आयीं और इस लेख को ‘महिला विरोधी, नस्ली बताया.’ गायिका सोना महापात्रा ने भी इस लेख को बेहद खराब बताया है. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस लेख की आलोचना की.
आलोचनाओं से घिरने के बाद पब्लिकेशन ने माफी मांगते हुए लेख को हटा लिया. ‘द कट’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के बारे में छपी स्टोरी हमारे मानकों से मेल नहीं खाती है. हमने इसे हटा लिया है और इसके लिए माफ़ी मांग ली है. जब इस बारे में प्रियंका की राय जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ़ कह दिया कि मुुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी है. मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती. मैं अभी बहुत अच्छे मूड में हूं.
ये भी पढ़ेंः Nickyanka Wedding: मन मोह लेंगी प्रियंका के हिंदू वेडिंग की नई तस्वीरें ( New Pics Of Nickyanka Hindu Wedding)
Link Copied
