बिग बॉस सीजन 14 से कई कलाकारों को खूब लोकप्रियता मिली थी इसमें से एक नाम निक्की तम्बोली है. बिग बॉस से खूब चर्चा बटोर चुकी निक्की तम्बोली अब किसी और वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं दरअसल निक्की ने अपने सोशल अकॉउंट पर तस्वीरें हैं जो हद से ज्यादा बोल्ड हैं। इन तस्वीरों के कारण निक्की ट्रोल का शिकार हो रही हैं.
निक्की तम्बोली ने जिस तरह की ड्रेस पहनी है वो लोगों को और उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आयी है. एक्ट्रेस का ये बोल्ड और रिवीलिंग अंदाज़ उनके फॉलोवर्स को नागवार गुजरा है. ऐसे नहीं है कि निक्की ने बोल्ड तस्वीरें इससे पहले शेयर नहीं की हैं. निक्की का इंस्टाग्राम अकॉउंट बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है.
निक्की तम्बोली अपनी तस्वीरों के कारण अक्सर ट्रोल होती रहती हैं लेकिन लगता है उन्हें लोगों की नाराज़गी से कोई फर्क नहीं पड़ता इसलिए निक्की ऐसे पिक्स शेयर करना बंद नहीं करतीं. बात करें निक्की के प्रोफेशनल लाइफ की तो निक्की ने साल 2019 में आई एक साउथ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद बिग बॉस 14 से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की और अभी हाल ही में निक्की तम्बोली 'बर्थडे पावरी' म्यूजिक वीडियो में दिखीं थीं.