Close

‘डांस दीवाने 3’ में नोरा फतेही की एंट्री ने बढ़ाई गर्मी;नोरा के डांस मूव्स देखकर हो जायेंगे हैरान !(Nora Fatehi dances her Heart out with Madhuri Dixit;Video wins the Internet)

Nora Fatehi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

'डांस दीवाने 3' के मंच पर इस बार गर्मी का पारा परवान चढ़ने वाला है क्यूंकि शो में गर्मी बढ़ाने आ रही हैं एक्ट्रेस नोरा फतेही। नोरा फतेही एक कमाल की डांसर हैं और अपने डांस के लिए काफी चर्चा में भी रहती हैं. हाल ही नोरा ने शो की शूटिंग पूरी की.'डांस दीवाने 3' में नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित के कुछ वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं जिसमे नोरा माधुरी के साथ उनके फेमस डांस गानों पर थिरकती नज़र आ रही हैं. नोरा ने माधुरी के साथ उनके गाने 1.. 2.. 3.. और मेरा पिया घर आया… पर डांस किया.

Nora Fatehi with Madhuri Dixit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nora Fatehi with Madhuri Dixit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nora Fatehi with Madhuri Dixit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nora Fatehi with Madhuri Dixit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nora Fatehi with Madhuri Dixit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nora Fatehi with Madhuri Dixit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

नोरा फतेही ने डांस दीवाने 3 में स्पेशल एंट्री की है लेकिन शो में नोरा के डांस का जलवा सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इसी बीच नोरा फतेही और 'डांस दीवाने 3' के जज तुषार कालिया का डांस फेस ऑफ वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा और तुषार एक दूसरे के आमने सामने डांस करते नज़र आ रहे हैं.

Nora Fatehi with Madhuri Dixit
फोटो सौजन्य:ट्वीटर
Nora Fatehi
फोटो सौजन्य:ट्वीटर
Nora Fatehi
फोटो सौजन्य:ट्वीटर
https://twitter.com/ColorsTV/status/1382352561844350977?s=20

तुषार को टक्कर देते हुए नोरा अपने ही सुपरहिट गाएं नाच मेरी रानी पर थिरकती नज़र आयीं. नोरा फतेही केदाने मूव्स देखकर तो खुद माधुरी दीक्षित भी हैरान हो जाती हैं.

https://twitter.com/ColorsTV/status/1382249601554518026?s=20

रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' में नोरा फतेही की एंट्री से ही एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लग रहा है.'डांस दीवाने 3' की जज माधुरी दीक्षित अपने समय की कमाल की डांसर रह चुकी हैं. नोरा फतेही को इस समय की बेहतरीन डांसर माना जाता है. शो में माधुरी और नोरा के डांस को देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. शो के प्रोमो वीडियो देखकर नोरा फतेही के फैंस उनके शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Share this article