ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर नाम और शोहरत पाने वाले कई ऐसे फेमस सितारे हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. यहां तक कि अपने फेवरेट सितारों को रिझाने के लिए भी फैन्स तरह-तरह की तरकीबें अपनाते हैं, ताकि उन्हें अपने फेवरेट स्टार की एक झलक करीब से मिल सके. ऐसा ही एक वाकया बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ हुआ है. दरअसल, नोरा फतेही को एयरपोर्ट पर उनके एक फैन ने ऐसा खास सरप्राइज़ दिया, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गईं. इस मुमेंट का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नोरा फतेही के डांस का हर कोई दीवाना है. नोरा ने बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपने डांस से खूब धमाल मचाया है और कम समय में ही काफी शोहरत हासिल की है. अपनी बोल्डनेस, डांस और खूबसूरती के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली नोरा फतेही उस वक्त काफी इमोशनल हो गईं, जब एयरपोर्ट पर उनका एक फैन स्पेशल सरप्राइज़ के साथ पहुंचा.
दरअसल, एक फैन नोरा का इस कदर दीवाना है कि उसने अपने हाथ पर नोरी की तस्वीर ही गुदवा ली है. नोरा फतेही के चेहरे वाले टैटू को हाथ में गुदवाकर और एक गिफ्ट लेकर यह दीवाना नोरा के पास पहुंचा. एयरपोर्ट पर अचानक इस फैन को देखकर नोरा चौंक जाती हैं, लेकिन जब वो उन्हें सरप्राइज़ देता है तो उसे देखकर वो भावुक हो जाती हैं. एयरपोर्ट से नोरा फतेही और उनके फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब नोरा फतेही एयरपोर्ट से निकल रही होती हैं तो वहां पहुंचकर एक फैन उन्हें रोक लेता है. वो नोरा को अपने हाथ पर गुदे हुए टैटू को दिखाता है, जिसे देख नोरा दंग रह जाती हैं. इसके साथ ही वो एक केक भी लेकर आता है, जिसे नोरा अपने हाथों से कट करती हैं. दरअसल, उनका चाहने वाले नोरा के गाने के 100 मिलियन व्यूज होने की खुशी में केक लेकर उनके पास पहुंचा था.
बहरहाल, भले ही नोरा ने अभी तक किसी भी फिल्म में लीड रोल प्ले नहीं किया हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी बड़े स्टार से बिल्कुल भी कम नहीं है. अपने डांस के ज़रिए दर्शकों के दिलों को जीतने वाली नोरा के हाल ही में रिलीज़ हुए सॉन्ग 'छोड़ देंगे' ने लोगों को दीवाना बना दिया. इस सॉन्ग को उनके फैन्स ने काफी पसंद किया है. नोरा जल्द ही अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नज़र आएंगी.