Close

सोनाली बेंद्रे ही नहीं, इन 5 सितारों को भी कैंसर ने बनाया था अपना शिकार (Not Only Sonali Bendre, These 5 celebs also diagnosed with cancer)

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) को हाई ग्रेड कैंसर हुआ है और वो अपना इलाज न्यूयॉर्क में करवा रही हैं. सोनाली के साथ इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड के तमाम सितारे खड़े हैं और उनके जल्द ही स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं. हालांकि सोनाली ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो कैंसर से ज़िंदगी की जंग लड़ रही हैं. उनके अलावा बॉलीवुड के कुछ और सितारे भी हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देकर ज़िंदगी की जंग जीती है. चलिए आपको मिलवाते हैं ऐसे ही 5 सितारों से, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के शिकार हो चुके हैं. 5 celebs diagnosed with cancer
इरफान खान 
कुछ समय पहले ही एक्टर इरफान खान ने ट्वीट करके फैंस को जानकारी दी थी कि वो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. बता दें कि वो बीते कुछ महीनों से लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस बीमारी के डाइग्नोज़ होते ही, इससे लड़ने का फ़ैसला किया. फैंस और बॉलीवुड के तमाम सितारे इरफान के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. Irfan Khan
मनीषा कोइराला 
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को साल 2012 में पता चला था कि वो ओवरी  कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन उन्होंने इस ख़तरनाक बीमारी से लड़ने का फ़ैसला किया और अपना इलाज कराने के लिए न्यॉयॉर्क चली गईं. बता दें कि मनीषा ने साल 2014 में इस बीमारी को मात देते हुए इससे पूरी तरह से मुक्ति पा ली है. अब मनीषा बिल्कुल स्वस्थ हैं. Manisha Koirala
मुमताज
बीते दौर की मशहूर अभिनेत्री मुमताज भी कैंसर की शिकार हो चुकी हैं. 54 साल की उम्र में मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था और उन्हें इसके बारे में बहुत देर से पता चला, बावजूद इसके उन्होंने इस बीमारी से लड़ने की ठान ली. बता दें कि कीमोथेरेपी की वजह से उनकी हालत बहुत ख़राब हो चुकी थी. उनके सारे बाल उड़ गए थे, ऐसे में उन्हें घर से बाहर निकलने में भी डर लगता था, लेकिन उन्होंने इस बीमारी को मात देते हुए ज़िंदगी की जंग जीत ली. Mumtaz
लीजा रे 
बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी विदेशी एक्ट्रेस लीजा रे को साल 2009 में कैंसर ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था. उन्हें मल्टीपल मायलोमा था, जो व्हाइट ब्लड सेल्स की एक घातक बीमारी है, जिससे बचने की गुंज़ाइश न के बराबर होती है, लेकिन लीजा ने हिम्मत नहीं हारी और इस बीमारी को मात देने में कामयाबी रहीं. Lisa Ray अनुराग बासु  बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग बासु भी साल 2004 में ब्लड कैंसर के शिकार हो चुके थे, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि इस बीमारी के डाइग्नोज़ होने के बाद डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि उनके पास सिर्फ़ 2 महीने की मोहलत है. बावजूद इसके उन्होंने अपने हौसले के दम पर इस बीमारी को मात दी. बता दें कि क़रीब 3 साल तक कीमोथेरेपी लेने के बाद वो स्वस्थ होकर काम पर लौटे थे. Anurag Basu यह भी पढ़ें: Shocking: सोनाली बेंद्रे को कैंसर, न्यूयॉर्क में चल रहा है इलाज़      

Share this article