नुसरत भरुचा ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर हॉट और सेक्सी लुक वाली तस्वीरें पोस्ट की है.इन तस्वीरों में नुसरत बिकनी में नज़र आ रही हैं. जिसे देखकर उनके फैंस ने उन्हें हार्ट वाले ढेर सारे इमोजी भेजने शुरू कर दिए हैं...नुसरत के कई फैंस ने तो उन्हें कह दिया है कि नुसरत इन तस्वीरों में सेक्सी लग रही हैं।
दरअसल ये पिक्चर्स नुसरत के पिछले साल की मालदीव ट्रिप की हैं जहाँ उन्होंने एक शानदार वेकेशन बिताया था उन्ही यादों को ताजा करते हुए नुसरत ने इन पिक्स को अपलोड किया हैं..पोस्ट में नुसरत ने लिखा है की सूरज की नरम गर्मी में और नीले पानी के बीच....मछलियों के साथ तैरते हुए एकदम से सासें थाम लेने वाला वो पल सबसे खूबसूरत था। नुसरत की इन पिक्स को पहले भी काफी पसंद किया गया था लोगों ने तो उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज़ कर दिया था.
नुसरत ने अपने वेकेशन में स्कूबा डाइविंग भी की थी जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की
हाल ही में नुसरत हंसल मेहता की फिल्म छलांग में राजकुमार राव के साथ नज़र आईं थी जो कुछ दिनों पहले प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी.