फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) के साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों बड़ी स्क्रीन पर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. उनकी फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, बल्कि उनकी एक्टिंग की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक तरफ वो फिल्म की सक्सेस से बेहद खुश थे, लेकिन फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रहे पंकज त्रिपाठी पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन हो गया है. वह 99 साल के थे.
पिता के निधन की न्यूज खुद एक्टर ने कन्फर्म कर दिया है. एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर बताया गया है कि 98 साल के थे. उन्होंने पैतृक गांव बेलसंड में आखिरी सांस ली. पिता के निधन की खबर मिलते ही पंकज त्रिपाठी गांव के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर के पिता का अंतिम संस्कार आज गांव में ही किया जायेगा.
पंकज त्रिपाठी अपने पिता के बहुत करीब थे और इंटरव्यूज में आकर अपने पिता की चर्चा करते थे. कई बार पिता जी के बारे में बात करते हुए उन्हें इमोशनल होते हुए भी देखा गया है. पिता के निधन से पंकज त्रिपाठी और उनका पूरा परिवार शोक में डूब गया है.
पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के इलाके के रहने वाले हैं. वो अपने एक्टिंग करियर की वजह से मुंबई में रहते हैं, जबकि उनके पिता किसान थे और उनकी मां के साथ गांव में ही रहते थे. पंकज अपने इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनके पिता जी को यह तक नहीं पता है कि बेटा पंकज त्रिपाठी फिल्म इंडस्ट्री में क्या काम करता है. यहां तक कि वो कभी भी किसी थिएटर में फिल्म तक देखने नहीं गए थे. पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि उनके पिता सिर्फ एक ही बार मुंबई आए थे, लेकिन उन्हें यहां के और बिल्डिंग पसंद नहीं आती थी.