Link Copied
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की हीरोइन तारा सुतारिया को इस चीज़ से लगता है डर (OMG! Tara Sutaria is shit scared of flight turbulence – here’s proof!)
बहुप्रतिक्षित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of The Year 2) के ज़रिए बॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भले ही पर्दे पर अभी तक नज़र नहीं आई हैं, लेकिन इस हॉट अभिनेत्री के चाहनेवालों की संख्या लाखों में हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बोल्ड और सेक्सी नज़र आनेवाली इस अभिनेत्री को फ्लाइट टर्बुलेंस से डर लगता है. यानी उड़ान के दौरान खराब मौसम या अन्य कारणों से जब फ्लाइट थोड़ी-बहुत हिलती है तो तारा के पसीने छूटने लगते हैं और वे भगवान को याद करने लगती हैं.
असल में इसका खुलासा हाल में ही हुआ, जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की टीम फिल्म के प्रोमोशन के लिए अहमादाबाद जा रही थी, तो अचानक तेज़ हवा के कारण फ्लाइट में थोड़ी-बहुत हलचल हुई और फिर क्या तारा हाथ जोड़कर भगवान को याद करने लगीं. तारा की इस हरकत पर उनके साथ बैठी को स्टार अनन्या पांडे हैरान रह गई. इस पूरी घटना को धर्मा प्रो़डक्शन ने इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए लिखा कि यह स्टूडेंट जो लाखों दिलों में टर्बुलेंस पैदा करती है, ख़ुद ही टर्बुलेंस से डरती हैं. आप भी देखिए यह वीडियो...
https://www.instagram.com/p/Bw1WPg3gnUL/
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया स्टारर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 10 मई को रिलीज़ होनेवाली है. इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए आलिया भट्ट टाइगर श्रॉफ के साथ हूक अप सॉन्ग शूट किया है. जो यू ट्यूब पर बहुत पसंद किया जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/Bw6rxkTDgRE/
आपको बता दें कि तारा सिर्फ अच्छी दिखती ही नहीं हैं, बल्कि उनकी आवाज़ भी बहुत अच्छी है. फिल्म के प्रोमोशन के दौरान अपने किलर लुक्स के साथ-साथ अपनी आवाज़ के कारण भी वे सुर्खियां बटोर रही हैं. तारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे प्लेबैक सिंगर बनना चाहती थीं. तारा ने कहा कि बॉलीवुड में आने का उनका सपना कभी नहीं रहा, लेकिन अब जब वह आ ही गई हैं तो चाहती हैं कि कम से कम अपनी फिल्मों में खुद ही गाने गाएं. इंटरव्यू में तारा ने कहा कि, ''15 सालों से मैं स्टेज पर परफॉर्म कर रही हूं और मैं हमेशा से जानती थी कि मैं एक सिंगर, एक परफॉर्मर बनूंगी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बॉलीवुड में काम करूंगी लेकिन अब मैं कम से कम अपनी फिल्मों में गाने गाना चाहती हूं, खासकर वे गाने जो मुझ पर फिल्माए गए हों.'' तारा ने आगे यह भी कहा कि जल्द ही फैंस को उनका सिंगिंग टैलंट देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड को लेकर परिणीति ने दिया कड़वा बयान (It Is Difficult To Find A True Friend In Bollywood: Parineeti Chopra)