बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का साल 2018 में आज के दिन यानी 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था. मां की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनकी छोटी बेटी खुशी ने उन्हें याद करते हुए सोशल मिडिया पर थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
खुशी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपनी मां को याद करते हुए फोटो एक बहुत प्यारी फोटो शेयर की है.
इस फोटो में श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों जान्हवी कपूर और खुशी कपूर के साथ नजर आ रही हैं. ये तस्वीर खुशी और जान्हवी के बचपन की है.
फोटो के साथ एक्ट्रेस ने एक नोट भी लिखा है- मुझे लगता है कि इस बात को स्वीकार करने में मुझे थोड़ा अधिक समय लग गया. मैं थोड़ा कंफ्यूज थी. मुझे नहीं पता. लेकिन मेरे पास जाहन्वी थी और मेरे पास पापा थे. मुझे हेल्प करने के लिए वे मेरे साथ मौजूद थे.
जानकारी के लिए बता दें कि श्रीदेवी बॉलीवुड की फर्स्ट फीमेल सुपर स्टार है, जिनका निधन दुबई में साल 2018 में हुआ. श्रीदेवी फैमिली वेडिंग अटेंड करने के लिए दुबई गई थीं. उन्होंने 5 दशक से भी अधिक समय तक इंडस्ट्री में काम किया. और 300 से भी अधिक फाइलों में काम किया. अंतिम बार वे शाहरूख खान की फिल्म जीरो में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उन्होंने कैमियो का रोल किया था.