Close

वन-मंथ एनीवर्सरी: कैटरीना कैफ़ के बाद विक्की कौशल ने भी शादी के एक महीने का जश्न मनाते हुए रोमांटिक कैप्शन के साथ शेयर की मस्तीभरी अनदेखी तस्वीर (One-Month Anniversary: ‘Forever To Go’ Writes Vicky Kaushal As He Shares Unseen Picture Along With Katrina Kaif)

बी टाउन की बिग फ़ैट वेडिंग विक्की कौशल और कैटरीना की शादी को हो चुका है पूरा एक महीना. इस ख़ास मौक़े को कपल अपने-अपने अंदाज़ में सेलिब्रेट कर रहा है. कैट ने जहां विक्की की बाहों में सिमटी हुई एक प्यारी रोमांटिक पिक शेयर की वहीं अब विक्की कौशल ने एक मस्तीभरी तस्वीर शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया.

विक्की ने अपनी और कैट की डान्स करते हुए पिक शेयर की है. इस तस्वीर में कपल जश्न में डूबा दिख रहा है. कहा जा रहा है कि ये इनके संगीत की अनदेखी तस्वीर है. पिक में दोनों मस्ती में डान्स कर रहे हैं. कैट ने ब्राइट रेड कलर का लहंगा चोली पहना हुआ है और विक्की ने ब्लैक कुर्ता. विक्की ने कैप्शन दिया है- फॉरेवर टू गो… विक्की ने हार्ट का इमोजी भी शेयर किया है…

फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसी अनदेखी तस्वीरें वो और शेयर करें. साथ ही सभी उनको बधाई भी दे रहे हैं. बता दें कि 9 दिसंबर 2021 को कैट और विक्की ने राजस्थान में शादी की थी और अपनी शादी की तस्वीरों को काफ़ी सीक्रेट रखा था.

https://www.instagram.com/p/CYgCtoSIvWY/?utm_medium=copy_link

Share this article