Close

बॉडी हगिंग ऑफ वाइट ड्रेस में बिना ब्रा पहने इवेंट में पहुंची ईशा गुप्ता, कैमरे के सामने भी जमकर दिए पोज़, वायरल पिक्चर्स देख बोले लोग- घोर कलियुग, फैशन के नाम पर काम मांगने का नया तरीक़ा ढूंढ़ा है (Oops Moment: Esha Gupta Gets Brutally Trolled For Her Nip Show As She Steps Out In A Hot Bodycon Dress)

ईशा गुप्ता हॉटनेस का दूसरा नाम है. वो जब भी कुछ करती हैं न्यूज़ बन ही जाती है. कभी टॉपलेस होकर खबरें बनाती हैं तो कभी बिना इनर वेयर के बोल्ड पिक्चर्स शेयर करके चर्चा में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी ऐक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड अदाओं से फैन्स को एंटरटेन करती हैं. 

लेकिन ईशा अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स और लुक के लिए काफ़ी ट्रोल हो रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंची. उन्होंने ऑफ़ वाइट बॉडी हगिंग ड्रेस पहना हुआ था.

ये ड्रेस न तो रिवीलिंग था और न ही शॉर्ट, लेकिन फिर भी ईशा ट्रोल हुई क्योंकि उन्होंने ड्रेस के नीचे ब्रा नहीं पहना था और ड्रेस का लाइट कलर होने की वजह से वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई.

ज़ाहिर है ईशा ने जानबूझकर ब्रा नहीं पहनी थी और वो जिस तरह पैपराज़ी को जमकर पोज़ दे रही थीं तो काफ़ी कॉन्फ़िडेंट लग रही थीं. लेकिन इन तस्वीरों और वीडियो में सब कुछ साफ़ नज़र आ रहा था जिसके चलते लोगों ने उनको काफ़ी सुनाया.

यूज़र्स ने कहा कि क्या ये घर से बाहर निकलने से पहले आईना नहीं देखती? एक ने कहा कि घोर कलियुग, फ़ैशन के नाम पर कुछ भी… इतना ही नहीं, कई यूज़र्स ने तो उर्फी को ईशा से बेहतर बता रहे हैं. उनका कहना है कि उर्फी कम से कम ये तो नहीं दिखाती.

कई यूज़र्स ये भी कह रहे हैं कि ये काम पाने के लिए ये सब कर रही है लेकिन काम मिलने नहीं वाला. कुछ यूज़र्स तो काफ़ी मज़े भी लेते दिखे, वो कहने लगे जहां आपकी नज़र है हमारी भी नज़र वहीं है. कइयों ने कहा कुछ तो शर्म करो, इस तरह काम नहीं मिलेगा.

Share this article