Close

क्या स्मृति मंधाना को चीट कर रहे थे पलाश मुच्छल? स्मृति और पलाश की शादी रोकने की क्या वजह है, कहीं वायरल हुईं चैट तो नहीं? (Palaash Muchhal And Smriti Mandhana Wedding Halted Due To Did Palaash Muchhal Cheat On Smriti Mandhana)

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की रस्में (Rituals Of Smriti Mandhana And Palaash Muchhal) शुरू हो चुकी थीं, लेकिन होने वाली दुल्हन स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ( Smriti Mandhana's Father Srinivas Mandhana) की तबियत खराब होने की वजह शादी को स्थगित करना पड़ा। लेकिन प्राप्त खबरों के अनुसार शादी रोकने का कारण कुछ और हैं. खबरे है कि पलाश मुच्छल स्मृति को धोखा दे रहे थे.

पिछले कुछ दिनों से इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी की सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही थीं. स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को सांगली में होनी थी. स्टार कपल होने के कारण शादी प्राइवेट सेरेमनी थी. स्मृति और पलाश को शादी की रस्में शुरू हो चुकी थीं.

संगीत सेरेमनी के दौरान स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक की शिकायत हुई उन्हें अस्पताल ले जाया गया और इलाज शुरू किया गया. पलाश की बहन-बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल और स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने मीडिया को ये बताया कि जब तक स्मृति के पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, तब तक शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर गया है.

लेकिन अब शादी स्थगित करने की वजह सामने आई है. जिसे सुनकर सभी लोग चौंक रहे हैं. सोशल मीडिया पर शादी स्थगित होने की घोषणा के बाद एक और पोस्ट वायरल हो रही है. असल में इस वायरल पोस्ट में रेडिट पर एक महिला और पलाश के कथित तौर पर फ्लर्टी चैट के स्क्रीनशॉट हैं.

दरअसल मैरी डी’कोस्टा नाम की एक महिला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पलाश के साथ हुई फ्लर्टिंग चैट के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए. इस फ्लर्टिंग चैट में पलाश उस महिला से स्मृति के साथ ‘लॉन्ग डिस्टेंस’ रिलेशनशिप और उनके ‘टूर्स’ के बारे में खुलकर बात करते दिखे. पलाश ने मैरी की तारीफों के पुल बांधे, उन्हें स्विमिंग, स्पा और मुंबई के वर्सोवा बीच पर सुबह 5 बजे मिलने का कहा. जब मैरी ने पूछा पलाश से ये पूछा कि क्या वे स्मृति से प्यार करते हैं, तो पलाश ने जवाब टालने वाले व्यवहार में रिप्लाई किया.

स्क्रीनशॉट्स की बातें कितनी सच है, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रेडिट थ्रेड्स पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गए. कुछ यूजर्स ऐसा कह रहे ये कि पलाश ने वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान एक कोरियोग्राफर के साथ अफेयर रखा था, जो इन स्क्रीन शॉर्ट्स की असली वजह हो सकता है.

सोशल मीडिया पर पलाश की जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है. कुछ यूजर्स ने कहा कि इस संवेदनशील समय में परिवार को अकेला छोड़ दें. एक रेडिट यूजर ने लिखा- स्मृति वर्ल्ड कप जीतने वाली स्ट्रॉन्ग वुमन हैं, लेकिन ये धोखा सहना मुश्किल होगा. पलाश ने बड़े फिल्मी अंदाज में स्मृति को क्रिकेट के ग्राउंड पर ले जाकर प्रपोज किया था. दोनों ने इस प्रपोजल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

Share this article