Close

शादी के दो महीने बाद हनीमून मनाने मालदीव पहुंची ‘धरा भाभी’ शाइनी जोशी, शेयर की हॉट पिक्चर्स (Pandya Store Fame Shiny Doshi Enjoying Honeymoon In Maldives, Shares Hot Pics)

पांड्या स्टोर फेम 'धरा भाभी' शाइनी जोशी इन दिनों मालदीव्स में पति के साथ हनीमून एन्जॉय कर रही हैं और वहां से बिकिनी फोटोज़ शेयर कर वो इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं और उनकी ये हॉट अदा उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है.

Shiny Doshi

'सरस्वतीचंद्र' और 'जमाई राजा' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी और 'पांड्या स्टोर' की 'धरा' शाइनी दोशी पिछले साल 15 जुलाई को अपने ब्वॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन कोरोना की वजह से तब वो हनीमून पर नहीं जा पाई थीं, लेकिन मौका मिलते ही अब वो फाइनली हनीमून के लिए निकल गई हैं और फिलहाल पति लवेश खैरजानी के संग मालदीव्स में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं, जिसकी कुछ पिक्स उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Shiny Doshi
Shiny Doshi

इन फोटोज में शाइनी ने बिकनी में एक से बढ़कर हॉट पोज़ दिए हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस के होश उड़ गए हैं.

Shiny Doshi

इन फोटोज में शाइनी पति संग एकदम रोमांटिक मूड में नज़र आ रही हैं और बेहद खुश भी.

Shiny Doshi

शाइनी अपने हनीमून को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और खूब एन्जॉय कर रही हैं. शाइनी ने बताया कि उनकी काफी पहले से ही ख्वाहिश थी कि वो मालदीव्स में हनीमून वेकेशन पर जाएं और फाइनली उनकी ख्वाहिश पूरी हुई. वो मालदीव्स में 6 दिन के वैकेशन पर गई हैं और इसके लिए उन्होंने एडवांस में ही अपनी शूटिंग पूरी कर ली थी.

Shiny Doshi

स्क्रीन पर हमेशा ट्रेडिशनल लुक में नज़र आने वाली शाइनी जोशी का ये हॉट बिकनी लुक देखकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं, लेकिन उनका बिकिनी लुक भी लोगों को पसन्द आ रहा है और फैंस उनके इस हॉट लुक को जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

Shiny Doshi

बता दें कि शाइनी जोशी ने पिछले साल बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. उनकी शादी कोविड नियमों के अनुसार संपन्न हुई थी, इसलिए शादी में गिने चुने मेहमान ही शामिल हुए थे.

Shiny Doshi

खबरों के अनुसार कपल नवम्बर-दिसम्बर में अपने फ्रेंड्स और करीबी लोगों के लिए एक बड़ी पार्टी रखने का भी प्लान बना रहे हैं, ताकि शादी की खुशी वो सबके साथ मिलकर सेलिब्रेट कर सकें.

Share this article