पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों 'फुकरे 3' ((Fukrey 3) को लेकर सुखियों में बने हुए हैं. फिल्म में पंडित जी बनकर वो लोगों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहे हैं. इससे पहले 'ओह माय गॉड 2' (OMG 2) में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से उन्होंने लोगों का दिल जीता था. बैक टू बैक दो फिल्मों की सक्सेस के बाद पंकज त्रिपाठी लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं. पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अब वो कम फिल्में करेंगे, क्योंकि ज्यादा काम करके अब वो थक चुके हैं.
'फुकरे 3' की सक्सेस के बाद से पंकज त्रिपाठी लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में अपने काम के बारे में बात किया है और कहा है कि अब वो अपनी स्पीड कम करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा, "मैं अब कम फिल्में कर रहा हूं, क्योंकि अब मैं थक गया हूं. इसका सबसे बड़ा प्रमाण ये है कि अब कई बार मुझे याद ही नहीं रहता कि मैंने यह शॉट कब दिया था, क्या हुआ था और किस फिल्म के लिए दिया था. यह स्थिति अच्छी नहीं है. आप 340 दिनों तक अभिनय कर रहा था, लेकिन आप हमेशा ऐसा नहीं कर सकते. मैं वही कर रहा था. अब, मैं ऐसा नहीं करना चाहता."
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने ज्यादा काम करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, "जब आप भूखे होते हैं, तो आप ज्यादा खा लेते हैं और जब आपकी थाली में अच्छा खाना परोसा जाता है, तो आप निश्चित रूप से ज्यादा खा लेते हैं. एक अभिनेता के रूप में मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा था.
मुझे जो भी कहानियां पसंद आईं, मैं उनका हिस्सा बनते गया. मेरे पास बहुत सारा काम आ रहा था और मैं बहुत ज्यादा खा रहा था. लेकिन अब मैं अपनी गति धीमी करना चाहता हूं, इसलिए मैंने अब कम फिल्में करने का फैसला किया है."
पंकज त्रिपाठी के अपकमिंग फिल्म की बात करें तो फिलहाल वो 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Bajpayee) की भूमिका में नजर आएंगे.