साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (South's Super Star Junior NTR) का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जूनियर NTR बहुत गुस्से में लग रहे हैं. असल में जूनियर एनटीआर इवेंट के दौरान कुछ बोलना चाहते हैं लेकिन फैंस उन्हें देखकर इतने खुश हैं कि एक्टर को बोलने ही नहीं दे रहे हैं और इसी बात पर वे फैंस पर भड़क गए.

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लेकिन उस से पहले दोनों सुपर स्टार फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में शामिल हुए.

वॉर 2 के प्रमोशन के लिए रविवार को हैदराबाद में हुए इवेंट का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जूनियर एनटीआर गुस्से में नजर आ रहे हैं.अपने फेवरेट स्टार को सामने देख फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं और जूनियर एनटीआर का नाम लेकर जोर जोर से चिल्ला रहे थे. उन्हें कुछ बोलने ही नहीं दे रहे थे. तभी सुपर स्टार गुस्से में आकर फैंसको इवेंट छोड़कर जाने की धमकी दी.

फैंस के इस तरह के बिहेवियर को देखकर जूनियर एनटीआर गुस्से में उनसे पूछते हैं- भाई, क्या मैं चला जाऊं? मैं जाऊं? मैंने आपसे क्या कहा? जब मैं बोलूं तो शांति रखें. मुझे माइक नीचे रखने और स्टेज छोड़ने में एक सेकंड नहीं लगेगा. मैं बोलूं तो शांति रखिए.

गुस्साए जूनियर एनटीआर की बात सुनकर फैंस चुप हो गए. इसके बाद वे बोलते हैं - मैं वाईआरएफ स्टूडियोज की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा ध्यान रखा और मुझे घर जैसा फील कराया.

बता दें कि 14 अगस्त को रिलीज हो रही है वॉर 2 से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में क़दम रख रहे हैं।इस फिल्म रितिक रोशन और कियारा आडवाणी भी हैं. उनका गाना 'आवन जावन' फिल्म की रिलीज से पहले ट्रेंड कर रहा है.