Close

नातिन ने बर्थडे केक भेजा तो खुशी से गदगद हुए सुनील शेट्टी, नातिन के लिए शेयर किया स्पेशल पोस्ट, अथिया ने भी लुटाया प्यार, सुनील शेट्टी को बताया ‘बेस्ट नाना’ (Suniel Shetty gets ‘most precious gift’ from granddaughter Evaraah, Shares special post, Daughter Athiya Shetty calls him ‘best Ajja’)

कल यानी 11 अगस्त को एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बर्थडे (Suniel Shetty's birthday) सेलिब्रेट किया. वह 64 साल के हो गए हैं. इस मौके पर बेटे अथिया शेट्टी (Athiya Shetty), बेटे अहान शेट्टी (Shaan Shetty) क्रिकेटर दामाद केएल राहुल (KL Rahul) सहित तमाम फैंस ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया, लेकिन इन सबमें एक्टर का दिल चुरा ले गई उनकी नातिन, जिसकी तरफ से सुनील शेट्टी को एक खास तोहफा मिला. एक्टर ने अब इसकी झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

सुनील शेट्टी कुछ महीने पहले ही नाना बने हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने बेबी गर्ल को वेलकम किया है, जिसका नाम उन्होंने इवारा (Evaarah) रखा है. जाहिर है घर में इस नन्हीं परी के आ जाने के बाद सभी बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर भी करते रहते हैं, लेकिन इवारा के आने से जो सबसे ज़्यादा एक्साइटेड हैं, वो हैं सुनील शेट्टी. नाना बनने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है. ऐसे में जब उनके बर्थडे पर इवारा की तरफ से खास गिफ्ट (Shetty gets  birthday gift from granddaughter) मिला तो वो खुशी से गदगद हो गए.

दरअसल सुनील शेट्टी ने अपना 64th बर्थडे अपनी नातिन के साथ सेलिब्रेट किया. उनके सेलिब्रेशन की सबसे खास बात थी उनका बर्थडे केक, जो उन्हें उनकी नातिन इवारा की ओर से मिला है. ज़ाहिर है ये देखकर सुनील शेट्टी बेहद एक्साइटेड हैं और अपनी ये एक्साइटमेंट उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की है. उन्होंने अपने बर्थडे केक की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनके इस कस्टमाइज़ केक पर ढेर सारे एनिमल्स बने हुए हैं और केक पर लिखा है, "हैप्पी बर्थडे अज्ज़ा (नाना)." 

केक की तस्वीर शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने इसके कैप्शन में लिखा है, "मेरा सबसे बेशकीमती गिफ्ट, सबसे बेशकीमती इंसान से." उन्होंने हिंट दिया है कि उनका बर्थडे केक उनकी नातिन की तरफ से है. सुनील शेट्टी की इस पोस्ट पर अब फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

वहीं आथिया ने भी पापा के बर्थडे पर एक खास पोस्ट शेयर किया था, जिसमें सुनील शेट्टी गार्डन में नातिन इवारा को घुमाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए आथिया ने उन्हें बेस्ट नाना बताया है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/