कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) हर पल उनकी यादों को जी रहे हैं. सीने पर शेफाली का टैटू बनवाने से लेकर गरीब बच्चों की शिक्षा और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एनजीओ की शुरुआत करने तक पराग त्यागी शेफाली की यादों को सीने से लगाए हुए हैं और उनकी हर इच्छा पूरी कर रहे हैं. इतना ही नहीं हर साल पत्नी शेफाली जरीवाला के साथ धूमधाम से गणपति बप्पा को घर लाती थीं, उनकी मौत के बाद इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पराग ने इस से गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की थी.

शेफाली की मौत के बाद उनके माता पिता भी सदमे में हैं, लेकिन पराग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो उन्हें बेटी की कमी न महसूस होने दें. वे शेफाली के पेरेंट्स का खूब ख्याल भी रख रहे हैं. बीते दिनों शेफाली के पापा का बर्थडे था और पराग ने दामाद का फर्ज निभाते हुए उनका बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट (Parag Tyagi celebrets Shefali Jariwala's father's birthday) किया, जिसकी झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

अपने ससुरजी की बर्थडे पोस्ट (Parag Tyagi posts emotional birthday tribute) शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने अपने ससुर जी को हमेशा साथ रहने का भरोसा दिलाया. उन्होंने लिखा, "आपकी शैफू (शेफाली जरीवाला) की तरफ से आपको हैप्पी बर्थडे. मैं हमेशा आपके साथ हूं डैड. लव यू डैड."

पोस्ट में आप देख सकते हैं कि पराग शेफाली के मॉम, डैड, उनकी बहन के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और ससुर जी को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ये पोस्ट अब फैंस का दिल जीत रही है. लेकिन इसमें एक मोमेंट कैमरे में कैप्चर हुआ है, जो उन्हें इमोशनल कर रहा है. दरअसल एक तस्वीर में पराग अपने ससुर के कंधे पर हाथ रखे हुए बैठे हैं और सीने पर बनाया हुआ शेफाली का टैटू फ्लॉन्ट कर रहे हैं. इसके बाद एक फोटो है, जहां पर एक्ट्रेस के पिता, दामाद के सीने को चूम रहते दिख रहे हैं, जहां उनकी बेटी की टैटू बनी है.

पराग के इस पोस्ट पर अब लोग रिएक्शन दे रहे हैं और कॉमेंट्स सेक्शन में इमोशनल होते दिख रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'शेफाली हमेशा तुम्हारे पास है' तो दूसरे ने लिखा, 'पति हो तो आप जैसा. सच में शेफाली बहुत लकी थी.' बता दें कि इसके पहले 11 अगस्त को पराग ने अपनी सास के बर्थडे पर भी ऐसा ही पोस्ट किया था, और शेफाली की तरफ से मां को बधाई दी थी.
