'कांटा लगा' गर्ल शैफाली जरीवाला का 27 जून को अचानक निधन हो गया था. एक्ट्रेस के यूं अचानक जाने से उनके हसबैंड, उनकी फैमिली, करीबी दोस्त यहां तक कि फैंस भी सदमे में है. आज भी सब लोग उन्हें बहुत याद करते हैं. अक्सर शेफाली के हसबैंड पराग त्यागी सोशल मीडिया पर अपनीपत्नी की याद में पोस्ट करते रहते हैं.

हाल ही में पराग त्यागी ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनने के बाद सब लोग हैरान रह गए. अपने खुलासे में पराग ने बताया कि कई बार उन्हें ऐसा लगता है कि शेफाली उनके साथ ही है. बार बार पराग को अपनी वाइफ के होने का एहसास होता है.

वाइफ शेफाली जरीवाला की मौत के एक महीने बाद घटी पैरानॉर्मल एक्टिविटी को बताते हुए पराग त्यागी हो इमोशनल हुए. पराग त्यागी ने बताया कि वाइफ शेफाली जरीवाला की मौत के लगभग 1 महीने बाद वे अपने कमरे में बैठकर पत्नी को याद कर रहे थे. शेफाली की तस्वीर को देखते हुए पराग बोले कि बाबू आप मुझे छोड़ कर क्यूं चले गए? तभी कमरे में अचानक कपूर की खुशबू आने लगी.

बता दें कि शेफाली को कपूर की खुशबू काफी पसंद थी. कपूर की खुशबू आने पर पराग त्यागी को लगा कि घर में कहीं में कपूर नहीं जला हुआ. पूरे घर में कपूर को खुशबू चेक करने के बाद फिर पराग ने फोटो के पास जाकर मुस्कुराते हुए पूछा बाबू क्या आप यहीं हो? तभी पराग को सिर से लेकर पैर तक किसी एनर्जी के होने का एहसास हुआ. पराग के सिर के बाल उड़ने लगे.

पराग ने बताया कि वो इस फीलिंग़ को वे बयां नहीं कर सकते. लगभग 4 महीने बीत जाने के बाद भी पराग को लगता है कि शेफाली उनके साथ ही है.

पराग ने ये भी बताया कि फैमिली या दोस्तों के साथ बात करते हुए कई बार वो कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिसे सुनकर उनके परिवार और दोस्त कहते हैं कि ये तो शेफाली के शब्द लगते हैं.