जल्द ही पैरेंट्स बननेवाले एक्टर्स अदिति मलिक और मोहित मलिक बड़ी बेसब्री से अपने आनेवाले बच्चे का इंतज़ार कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने लिए काफी एक्साइटेड है. अदिति और मोहित ने अपने आनेवाले बेबी का वेलकम करने के लिए घर पर उसके एक बड़ा ही खूबसूरत सा बेड (पालना) तैयार करवाया है. इस खूबसूरत पालने की तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
टीवी एक्टर्स अदिति मलिक और मोहित मलिक बहुत जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं और उन्होंने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है. बता दें कि अदिति मलिक की डिलीवरी मई में होनेवाली है और यह कपल का फर्स्ट बेबी है. अदिति के प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद मोहित और उनकी पत्नी ने एक-एक खूबसूरत और अनमोल पलों की तस्वीरें एप इंस्टाग्राम पर साझा की हैं.
बाकी सेलेब्स की तरह अदिति ने अपनी प्रेग्नेंसी की जर्नी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ की. एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथवाली खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ और तस्वीरें साझा कीं. ये तस्वीरें उनके आने वाले बच्चे के पालने की हैं. जिसका सेट अप उन्होंने अपने घर पर लगवाया है.
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने बच्चे के लिए सेटअप किए पालने की तस्वीरें शेयर की है. मई में अदिति की डिलीवरी होनेवाली है और वे अपने बेबी का वेलकम करनेवाले है. इसलिए अदिति और मोहित ने बच्चे के लिए घर में एक स्पेशल कॉर्नर बनवाया है.
अपने इंस्टाग्राम पर अदिति ने बेबी पालने की पहली फोटो शेयर की. जिसमें मोहित पालना बनाने वाले कारपेंटर को देख रहे हैं.
दूसरी फोटो में अदिति ने आने वाले बेबी के खूबसूरत पालने की झलक दिखाई है. साथ में कैप्शन लिखा, "कुछ ही दिनों में यह हमारा फेवरेट कॉर्नर बनने वाला है."
और जो लास्ट फोटो शेयर की है, उसमें जल्द बननेवाले पैरेंट्स मोहित और अदिति दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस ने कैप्टन लिखा, "तुमसे मिलने के लिए अब और इंतज़ार नहीं कर सकते हैं"
पिछली इंस्टाग्राम पोस्ट में अदिति ने अपनी प्रेग्नेंसी के कुछ खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद कर फैंस के साथ शेयर किया है. अदिति ने अपनी मम्मी के साथ वाली एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में अदिति पंजीरी खाते हुए दिख रही है. उन्होंने यह भी मेंशन किया है कि देसी घी और ड्राई फ्रूट्स से बनी हुई है यह पंजीरी. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, "मैं पंजीरी खा रही हूं. देसी घी और ड्राईफ्रूट्स से बनी हुई यह ट्रेडिशनल इंडियन डिश है, जिसे खाने से प्रेग्नेंट वुमन और न्यू मदर को बहुत फायदा होता है. यह नुट्रिशयस, यम्मी और इम्युनिटी बूस्टर है. इसमें मां का प्यार भी मिला होता है, जिससे एक्स्ट्रा टेस्ट आता है. लव यू ममा!"