Link Copied
वीडियो (VIDEO): परिणीति-आयुष्मान का ‘गज़ब का है दिन…'(Parineeti and Ayushmann dancing on ‘gazab ka din…’ song)
प्यारी बिंदु यानी परिणीति चोपड़ा अपने बंगाली बाबू के साथ साउथ मुंबई में ले रही हैं मौसम का मज़ा. जी हां परिणीति ने एक बेहद ही फनी वीडियो टि्वटर पर शेयर किया है, जिसमें आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा कर रहें हैं डांस कयामत से कयामत तक के रोमांटिक गाने गज़ब का है दिन... पर. परिणीति और आयुष्मान दोनों इन दिनों साथ काम कर रहें हैं फिल्म मेरी प्यारी बिंदु में. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों काफ़ी अच्छे दोस्त भी बन गए हैं. दोनों सेट पर फ्री वक़्त में ख़ूब मस्ती भी करते हैं, जिसकी छोटी-सी झलक आप यहां देख रहे हैं.
https://twitter.com/ParineetiChopra/status/784099409030221828