सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा की शादी की तारीख सामने आ गई है. लवबर्ड 25 सितम्बर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंधेगे. फैंस बड़ी बेसब्री से उनकी शादी की तारीख का इंतज़ार कर रहे थे.
परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्डा ने इसी साल दिल्ली में सगाई की है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सगाई के बाद अब लवबर्ड की शादी की तारीख और वेन्यू भी फाइनल हो गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 25 सितम्बर को राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग में शादी के बंधन में बंधेंगे.
हालांकि अभी तक न तो परिणीति चोपड़ा ने शादी की तारीख को कन्फर्म किया और न ही राघव चड्ढा ने इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान दिया है. ऐसी भी खबर मिली है कि शादी में केवल करीबी दोस्त और फैमिलीज़ ही शामिल होंगी. परिणीति की टीम ने एक्ट्रेस की शादी की सारी तैयारियां करनी शुरू कर दी है और एक्ट्रेस भी सितम्बर के फर्स्ट वीक से अपनी शादी की तैयारियों में जुट जाएंगी.
सूत्रों से ये भी पता चला है कि दोनों की शादी की रस्में लगभग एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो जाएंगी. शादी के बाद गुरुग्राम में एक रिसेप्शन होगा.
काफी समय से ऐसा सुनने में आ रहा था कि लवबर्ड राजस्थान में ही सात फेरे लेंगे. कुछ दिन पहले परिणीति और राघव राजस्थान के उदयपुर पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से मिले थे और उनसे कपल ने वहां के होटलों के बारे में जानकारी ली थी.