परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) शादी के दो साल बाद मां बननेवाली हैं. पिछले महीने 25 अगस्त को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी (Parineeti Chopra pregnancy) अनाउन्स की थी और बताया था कि वो और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) दो से तीन होनेवाले हैं. उनके घर जल्दी ही नन्हा मेहमान आनेवाला है. प्रेगनेंसी के ऐलान करने के बाद से ही परिणीति दिल्ली में अपने ससुराल में अपना ख्याल रख रही हैं और प्रेग्नेंसी फेज़ एन्जॉय कर रही हैं, जिसकी झलक वो अक्सर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं.

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेन्ट के बाद से फैंस परिणीति की एक झलक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने मीडिया से दूरी बना रखी है. लेकिन प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद पहली बार परिणीति पब्लिकली स्पॉट (Parineeti Chopra Makes Her First Appearance After Announcing Pregnancy) हुईं. बेबी बंप के साथ उनकी पहली झलक देखकर फैंस खुश हो गए हैं. परिणीति की ये तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

हाल ही में परिणीति चोपड़ा एक इवेंट शामिल होने पहुंची थीं, जहां से उनका वीडियो सामने आया है. एक पीआर इंस्टाग्राम हैंडल ने उनकी तस्वीरें और कुछ क्लिप्स शेयर किए हैं, जिसमें परिणीति के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है.

मॉम टू बी परिणीति बेबी इवेंट में ब्लैक अनारकली पहनकर पहुंची थीं. इस लूज अनारकली सूट में वो अपना बेबी बंप (Parineeti Chopra flaunts baby bump) छिपाती नजर आईं. सटल मेकअप और मीडिल पार्टेड ओपन हेयर में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था. फैंस अपनी परी को बेबी बंप के साथ देखकर खुश हो गए हैं और उन पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं.

पिछले महीने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर एक केक की तस्वीर शेयर करके गुड न्यूज़ शेयर की थी. क केक पर दो नन्हे पैर बने थे जिस पर 1+1=3 लिखा था.
