Close

परिणीति चोपड़ा ने अपने रेकॉर्डिंग सेशन से शेयर किया बिहाइंड द सीन वीडियो, कही दिल की बात (Parineeti Chopra Shares BTS From Her Recording Sessions)

अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अब म्यूजिक के क्षेत्र में कदम रखने को तैयार हैं. हाल ही में परिणीति ने अपने रेकॉर्डिंग सेशन से बीटीएस यानी बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है.

एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा प्रोफेशनल तौर पर म्यूजिकल इंडस्ट्री में एंट्री करने को तैयार है. और वे लाइव सिंगिंग करने वाली फर्स्ट एक्ट्रेस बनने के लिए तैयार हैं.

एक्ट्रेस ने इस नई वेंचर के बारे में अपना एक्साइटमेंट एक्सप्रेस किया है. और अब परिणीति चोपड़ा ने अपने रेकॉर्डिंग सेशन से बिहाइंड द सीन की झलक दिखाई है. इस झलक में परिणीति चोपड़ा खुशीऔर उत्साह से भरी हुई नजर आ रही है.

कैप्चर किए गए क्लिप में परिणीति शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में पहने हुए, कानों में हेड फोन लगाए हुए और हाथ में माइक्रोफोनथामे हुए गाते नज़र आ रही हैं. बीच बीच में हँसते हुए, तो कभी गाने के लिए पैशन और एनर्जी दिखाई दे रही है.

इस क्लिप के साथ एक्ट्रेस ने अपनी दिल की भावनाओं को व्यक्त किया है. और कैप्शन में लिखा- मेरी आत्मा से स्टेज तक, बहुत जल्द. एक्ट्रेस का ये बीटीएस फैंस को पसंद आ रहा है.

Share this article