Close

ब्रेकअप के बाद भी पवित्रा पुनिया को सता रही है अपने एक्स की याद, एक्ट्रेस ने बताई एजाज खान से अलग होने की असली वजह  (Pavitra Punia is Not Able to Forget Her Ex After Breakup, Actress Revealed Real Reason for Separation From Eijaz Khan)

ग्लैमर इंडस्ट्री में सितारों के अफेयर और ब्रेकअप से जुड़ी खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं. इन दिनों टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि पवित्रा पुनिया और एक्टर एजाज खान का ब्रेकअप हो गया है. करीब 3 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने अपने रास्ते हमेशा के लिए अलग कर लिए. पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने भले ही ब्रेकअप कर लिया हो, लेकिन एक्ट्रेस को अब भी अपने एक्स की याद सता रही है. अब जाकर एक्ट्रेस ने एजाज खान से अलग होने की असली वजह बताई है.

हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए पवित्रा पुनिया ने एजाज खान के साथ अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने अपने रिश्ते के टूटने की असली वजह भी बताई है. हालांकि एक्ट्रेस ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड को भुला नहीं पाई हैं. यह भी पढ़ें: चार साल बाद टूटा एजाज खान और पवित्रा पुनिया का रिश्ता, एक्ट्रेस ने कन्फर्म किया ब्रेकअप, कहा- हर चीज की एक शेल्फ लाइफ होती है, रिश्तों में भी ऐसा होता है (Eijaz Khan-Pavitra Punia Part Ways After 4 Years Of Dating, Actress Confirms breakup: ‘There’s a shelf-life for everything’)

टीवी की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार पवित्रा पुनिया ने कहा कि हम दोनों की सोच बहुत अलग थी और हम दोनों का नजरिया भी एक-दूसरे से बहुत अलग था. जब भी हम लोग किसी चीज को लेकर बात करते थे, हम दोनों की राय बिल्कुल अलग होती थी, बावजूद इसके हम दोनों ने तीन सालों में अपने रिश्ते को बनाए रखने की पूरी कोशिश की.

एक्ट्रेस ने कहा कि सोच नहीं मिलती, फिर भी आप ट्राई बहुत करते हैं. लोग ये सवाल करते हैं कि तीन साल बाद पता चला कि सोच नहीं मिलती है, तो मैं बता दूं कि इतने साल आप अपने रिश्ते के लिए कोशिश करते हो, इससे भागते नहीं, इसलिए हम कोशिश कर रहे थे.

रिलेशनशिप को बनाए रखने की काफी कोशिश करने के बाद भी बात न बने तो किसी रिश्ते में क्यों पड़ें, जिसमें आगे चलकर और भी जटिलताएं हो सकती हैं. इससे बेहतर है कि उस चीज को ही खत्म कर दिया जाए, आप दोनों ही अलग हो जाएं और अपनी-अपनी जिंदगी जिएं.

एक्ट्रेस ने बताया कि वो ब्रेकअप के बाद खुद को बदल रही हैं और वो काफी हद तक बदल गई हैं. वो अब अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं, खुद को शेप में लाने की कोशिश कर रही हैं और अपनी पास्ट लाइफ को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं. यह भी पढ़ें: अदिति शर्मा ने 6 महीने से नहीं खाई रोटी और चावल, ‘खतरों के खिलाड़ी’ में स्टंट करने के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं एक्ट्रेस (Aditi Sharma Has not Eaten Roti and Rice for 6 Months, Actress is Preparing Hard to Do Stunts in ‘Khatron Ke Khiladi’)

आपको बता दें कि पवित्रा पुनिया टीवी की एक ऐसी बोल्ड एक्ट्रेस हैं जो अपने कातिलाना अंदाज के लिए फेमस हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. पवित्रा कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं और ब्रेकअप के बाद वो अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article