बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेगम साहिबा यानी करीना कपूर खान को लेकर लोग गुस्से में हैं और वो सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि लोग उनसे न सिर्फ खफा हो गए हैं, बल्कि उन्हें बॉयकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं? दरअसल, इसकी वजह करीना कपूर खान से जुड़ी एक खबर है, जिसे लेकर यह बवाल मचा है और ट्विटर पर #BoycottKareenaKhan ट्रेंड कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि करीना कपूर ने फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए 12 करोड़ रुपए की मांग की है.
इस खबर को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी गुस्से में आ गए हैं और वो इस खबर के स्क्रीनशॉट को शेयर करके सोशल मीडिया पर करीना को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. करीना को बॉयकॉट करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर #BoycottKareenaKhan तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट के ज़रिए यह भी कह रहे हैं कि करीना कपूर खान को सीता का किरदार नहीं निभाना चाहिए.
Do follow this trend. #BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/xuaqYT8aQa
— Anita Singh Raghuvanshi (@AnnieRaghuvans1) June 12, 2021
She don't deserve to play the role of Mata Sita! So We just #BoycottKareenaKhan! pic.twitter.com/2i1ZMBbqEq
— Arkadip Paitandi ?? (@Arka_Paitandi) June 12, 2021
Follow this trend#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/8nVTnUPpQx
— Kanchan Bansal (@Kanchan87245358) June 12, 2021
This role cannot be played by an actress who doesn't respect
— Deeksha Thakur (@thakur_deekshaa) June 12, 2021
Hindu God's. #BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/devTrc0Aal
एक ओर जहां सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है तो वहीं फिल्म के राइटर ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए साफ किया था कि यह खबर गलत है. उन्होंने कहा था कि करीना कपूर खान को फिल्म का ऑफर नहीं दिया गया है, इसलिए यह खबर फेक है. बता दें कि फिल्म के राइटर द्वारा इस खबर को गलत बताए जाने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है और वो करीना कपूर के खिलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.
#BoycottKareenaKhan https://t.co/7Om0mJHF5j
— Kr. Ratan Singh Suratpura (@Kr_RatanSinghs) June 12, 2021
She would be much better in the role of Tadaka #BoycottKareenaKhan
— Sushil Mishra ???️ (@Sushil_Am) June 12, 2021
#HinduEcosystem
— Dhul (@Dhul25552388) June 12, 2021
आप चाहें तो तैमूर की अम्मी का किरदार निभा सकती है।#BoycottKareenaKhan
हालांकि फिल्म को लेकर खबरें तो ऐसी भी सामने आई हैं कि रावण के किरदार के लिए एक्टर रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है, लेकिन इस बारे में फिलहाल एक्टर की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. ऐसे में इस खबर में कितनी सच्चाई है इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
बहरहाल, करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना के साथ आमिर खान लीड रोल में दिखाई देंगे. बताया जाता है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जब करीना इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब वो प्रेग्नेंट थीं, लेकिन एडिटिंग के ज़रिए फिल्म में करीना के बेबी बंप को छिपा दिया जाएगा.
गौरतलब है कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी. फिल्म 'टशन' के सेट पर साथ काम करते समय दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं, जिसके बाद दोनों ने लिव-इन-रिलेशन में रहने का फैसला किया और फिर शादी के बंधन में बंधे. सारा और इब्राहिम अली खान के पिता सैफ अली खान से शादी के बाद करीना ने तैमूर को जन्म दिया, जिनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. वहीं तैमूर के बाद इस साल के शुरुआत में करीना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया.