Close

जानिए कितनी है ‘भाबीजी घर पर हैं’ के इन 5 सितारों की एक दिन की फीस? (Per day Fees of these 5 stars of Bhabi ji Ghar Par hai)

'भाबीजी घर पर हैं' छोटे पर्दे के पॉपुलर कॉमेडी सीरियल्स में से एक है. इस शो के ज़रिए अंगूरी भाभी, अनिता भाभी, मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण जैसे कलाकार दर्शकों को ख़ूब हंसाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दर्शकों को हंसाने के बदले में ये सितारे एक दिन की कितनी क़ीमत वसूलते हैं? नहीं ना, तो चलए हम आपको बताते हैं इस शो के पांच सितारों की एक दिन की फीस. भाबीजी घर पर हैं, Bhabi ji Ghar Par hai
1- आसिफ शेख
इस सीरियल में विभूति नारायण  मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टरआसिफ शेख की फीस इस शो के बाकी सितारों से ज़्यादा है. उनकी हर रोज़ की फीस 65,000 रुपए है. भाबीजी घर पर हैं, Bhabi ji Ghar Par hai
2- शुभांगी अत्रे
शो में अंगूरी भाभी का किरदार अदा कर रही अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को दर्शक बेहद पसंद करते हैं और इस शो के लिए उन्हें प्रतिदिन 40,000 रुपए फीस के तौर पर दी जाती है. भाबीजी घर पर हैं, Bhabi ji Ghar Par hai
3- रोहिताश गौड़
इस सीरियल में अंगूरी भाभी के पति मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ की एक दिन की फीस है 50,000 रुपए. भाबीजी घर पर हैं, Bhabi ji Ghar Par hai
4- सौम्या टंडन
विभूति नारायण मिश्रा की पत्नी अनिता भाभी के किरदार में नज़र आने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन को भी फीस के तौर पर मोटी रकम दी जाती है. वो प्रतिदन बतौर फीस 55,000 रुपए लेती हैं. भाबीजी घर पर हैं, Bhabi ji Ghar Par hai
5- योगेश त्रिपाठी
इस शो में पुलिस के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हप्पू सिंह यानी योगेश त्रिपाठी भी एक दिन लिए मेहनताने के तौर पर 15,000 रुपए वसूलते हैं. भाबीजी घर पर हैं, Bhabi ji Ghar Par hai यह भी पढ़ें: दर्शकों को ख़ूब हंसाते हैं ये सीरियल्स, बताइए कौन सा कॉमेडी सीरियल है आपका फेवरेट?      

Share this article