- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
टीवी की प्यारी-सी ‘फु...
Home » टीवी की प्यारी-सी ‘फु...
टीवी की प्यारी-सी ‘फुलवा’ अब हो गई हैं बड़ी, उनका स्टनिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान (Phulwa Fame Jannat Zubair’s Stunning Transformation)

फुलवा सीरियल से घर-घर में पॉप्युलर हुई प्यारी और दुलारी सी जन्नत ज़ुबैर अब बड़ी हो गयी हैं और उनका वक़्त से साथ उतनी ही ख़ूबसूरत भी हो गयी हैं. बचपन में हिम्मती फुलवा का किरदार निभानेवाली जन्नत सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव हैं और वहां उनके लाखों फॉलोवर्स भी हैं. अपने फॉलोवर्स को एंटरटेन करने के लिए जन्नत उनके लिए अक्सर वीडिओज़ शेयर करती रहती हैं. आप भी देखें बड़ी जन्नत की ये बेहद ख़ूबसूरत पिक्स और वीडिओज़.
जन्नत ने महज़ 9 साल की उम्र में टीवी शो दिल मिल गए से इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने मट्टी की बन्नो में भी अवंति के बचपन का किरदार निभाया. साल 2011 में फुलवा सीरियल के ज़रिए उन्हें काफ़ी लोकप्रियता मिली. उसके बाद उन्होंने भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में महारानी फूल राठौर के बचपन का रोल निभाया था.
29 अगस्त, 2001 को जन्मी जन्नत के छोटे भाई भी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करते हैं. जन्नत आजकल अपने भाई और बाकी चाइल्ड आर्टिस्ट कलाकरों के साथ मिलकर वीडिओज़ बनाती हैं और उन्हें अपने पेज पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.
लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने अपने फैन्स के लिए कई वीडियोज़ बनाए और अभी भी वो उनके एंटरटेनमेंट का पूरा ख़्याल रखती हैं. फ़ोटोज़ देखकर आप खुद ही समझ गए होंगे कि आपकी नन्ही और प्यारी सी फुलवा कितनी खिल गयी है.
View this post on InstagramThat is the last time you disrespect me👊🏻 @ayaanzubair_12
A post shared by Jannat Zubair Rahmani (@jannatzubair29) on
View this post on InstagramA post shared by Jannat Zubair Rahmani (@jannatzubair29) on
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भावुक पोस्ट में सुशांत की मौत से चार दिन पहले की चैट और बचपन की यादें साझा की! (Bhai ki Kahaani: Sushant Singh Rajput’s Sister Shares Recent WhatsApp Chat With Late Actor)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.