Close

टीवी की प्यारी-सी ‘फुलवा’ अब हो गई हैं बड़ी, उनका स्टनिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान (Phulwa Fame Jannat Zubair’s Stunning Transformation)

फुलवा सीरियल से घर-घर में पॉप्युलर हुई प्यारी और दुलारी सी जन्नत ज़ुबैर अब बड़ी हो गयी हैं और उनका वक़्त से साथ उतनी ही ख़ूबसूरत भी हो गयी हैं. बचपन में हिम्मती फुलवा का किरदार निभानेवाली जन्नत सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव हैं और वहां उनके लाखों फॉलोवर्स भी हैं. अपने फॉलोवर्स को एंटरटेन करने के लिए जन्नत उनके लिए अक्सर वीडिओज़ शेयर करती रहती हैं. आप भी देखें बड़ी जन्नत की ये बेहद ख़ूबसूरत पिक्स और वीडिओज़.

Jannat Zubair

जन्नत ने महज़ 9 साल की उम्र में टीवी शो दिल मिल गए से इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने मट्टी की बन्नो में भी अवंति के बचपन का किरदार निभाया. साल 2011 में फुलवा सीरियल के ज़रिए उन्हें काफ़ी लोकप्रियता मिली. उसके बाद उन्होंने भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में महारानी फूल राठौर के बचपन का रोल निभाया था.

Jannat Zubair
Jannat Zubair
Jannat Zubair
https://www.instagram.com/p/B-tk4AtJDAC/?igshid=1ay9v7d9wc6pn

29 अगस्त, 2001 को जन्मी जन्नत के छोटे भाई भी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करते हैं. जन्नत आजकल अपने भाई और बाकी चाइल्ड आर्टिस्ट कलाकरों के साथ मिलकर वीडिओज़ बनाती हैं और उन्हें अपने पेज पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/CBKx6QXHDeb/?igshid=16ka8t7g46bpn
Jannat Zubair
Jannat Zubair
Jannat Zubair
Jannat Zubair
Jannat Zubair

लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने अपने फैन्स के लिए कई वीडियोज़ बनाए और अभी भी वो उनके एंटरटेनमेंट का पूरा ख़्याल रखती हैं. फ़ोटोज़ देखकर आप खुद ही समझ गए होंगे कि आपकी नन्ही और प्यारी सी फुलवा कितनी खिल गयी है.

https://www.instagram.com/p/B_RrRTNplMr/?igshid=182j7l06wlc1j
https://www.instagram.com/p/B_xGFRXpzut/?igshid=ouhm6wovomwx
Jannat Zubair
Jannat Zubair
Jannat Zubair

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भावुक पोस्ट में सुशांत की मौत से चार दिन पहले की चैट और बचपन की यादें साझा की! (Bhai ki Kahaani: Sushant Singh Rajput’s Sister Shares Recent WhatsApp Chat With Late Actor)

Share this article