राह आसान हो जाएगी
सुनो
तुम ताउम्र
बस ऐसे ही
बने रहना
मैं भी वक़्त के साथ
न बदलने की
सौगन्ध लेता हूं
कठिन तो है
डगर जीवन की
जानता हूं
मगर
अगर
जज़्बातों में ऐसा हो सका
तो यह राह
आसान हो जाएगी…
- मुरली
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
Link Copied