Close

‘कांन्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022’ में पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया और हिना खान ने बिखरे अपने हुस्न के जलवे, वायरल हुईं तस्वीरें (Pooja Hegde, Tamannaah Bhatia And Hina Hhan Dazzle At ‘Cannes International Film Festival 2022, See Their Viral Looks)

कांन्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Cannes International Film Festival 20220 के शुरू होने के एक दिन बाद बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की हसीनाओं ने रेड कार्पेट पर अपने हुस्न के जलवे बिखरने शुरू कर दिए हैं. कांन्स फेस्टिवल 2022 के रेड कार्पेट पर चलने वाली अभिनेत्रियों में पूछा हेगड़े, तमन्ना  भाटिया और टीवी की संस्कारी  बहू 'अक्षरा' यानी  हिना खान ने शिरकत की. इन एक्ट्रेसेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही हैं. 

’75th कांन्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' 17 मई को शुरू हो चुका है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. जिस दिन कांन्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ है उसी दिन से सोशल मीडिया पर हलचल तेज़ी से बढ़ गई है. हो भी क्यों नहीं इस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की फिल्मी हस्तियां शामिल होती हैं और फैंस को भी फेस्टिवल में शामिल होने आए सेलेब्स के रेड कार्पेट लुक का बड़ी गर्मजोशी से इंतजार रहता है.

पूजा हेगड़े: कान्स 2022 लुक

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने ऑफ शोल्डर डीप नेक गाउन पहन कर कांन्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की. वाइट कलर के इस फेदर डाउन में पूजा बहुत ही स्टनिंग और ग्लैमरस लग रही थीं.

पूजा ने सोशल मीडिया पर अपने कांन्स लुक की सतस्वीरों को शेयर किया है. साथ में हैशटैग 'क्राफ्टेड इन इंडिया' लिखा. यह हैश टैग इस बात का संकेत दे रहा है कि उनके इस लुक को भारतीय डिजाइनर ने डिज़ाइन किया है.

तमन्ना भाटिया: कान्स 2022 लुक

बीते कल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी रेड कार्पेट पर वॉक किया. फेस्टिवल के सेकंड डे के रेड कार्पेट लुक में 'सिरुठै' एक्ट्रेस तमन्ना ने ऑल ब्लैक ग्लिटरी ड्रेस पहनकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. स्ट्रैपलेस और थाई-हाई स्लिट गाउन तमन्ना पर बहुत सूट कर रहा था. रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए तमन्ना ने खुद ही इस बॉडी हगिंग गाउन का सिलेक्शन किया था. एक्सेसरी के नाम पर तमन्ना ने ब्लैक हील और अपडू बन बनाकर अपने बॉसी लुक को कम्पलीट किया.

 हिना खान: कांन्स 2022 लुक

कांन्स फिल्म फेस्टिवल में टीवी की संस्कारी बहू हिना खान ने भी रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा है. एक फोटो शूट करते हुए हिना ने अपनी फोटोज इंटरनेट पर शेयर की.

हिना खान ने ऑफ शोल्डर रेड कलर की ड्रेस कैरी की है. उनकी ये तस्वीरें देख फैंस उनकी तारीख करते नहीं थक रहे हैं.

और भी पढें: आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर संग सेलिब्रेट की 1 मंथ वेडिंग एनिवर्सरी, शेयर की अनदेखी तस्वीरें (Alia Bhatt Celebrated 1 Month Wedding Anniversary With Hubby Ranbir Kapoor, Shares Unseen Photos)

Share this article