Close

पॉपुलर साउथ इंडियन स्नैक्स: क्रिस्पी मसाला चना दाल वड़ा (Popular South Indian Snacks: Crispy Masala Chana Dal Vada)

स्नैक्स के नाम पर समोसा और पकौड़े तो बहुत बार खाए हैं चलिए आज हम बनाते हैं साउथ इंडिया का मोस्ट पॉपुलर मसाला चना दाल वड़ा.


सामग्री:

  • 1 कप चना दाल (4 घंटे तक भिगोई और पानी निथारी हुई)
  • अदरक का 1 टुकड़ा
  • 1 कटा हुआ प्याज़
  • 3 कटी हुई हरी मिर्च
  • 3 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल

    विधिः
  • भिगोई हुई चना दाल में से 1/4 कप दाल को निकालकर अलग रखें.
  • मिक्सी में चना दाल और अदरक डालकर बारीक पीस लें.
  • इस पेस्ट में बची हुई चना दाल, प्याज़, हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक मिक्स करें.
  • चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज के वड़े बनाएं.
  • कड़ाही में तेल गरम करके वड़ों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
  • हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article