Close

पॉप्युलर स्ट्रीट फूड: वेज मोमोज (Popular Street Food: Veg Momos)

आज हम आपके लिए लाएं हैं पॉप्युलर स्ट्रीट फूड यानी मोमोज बनाने की आसान विधि. स्वाद से भरपूर मोमोज टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी होते हैं. और इन्हें बनाना भी बहुत आसान है, तो चलिए ट्राई करते हैं-

सामग्री: कवरिंग के लिए:

  • 1 कप मैदा
  • नमक स्वादानुसार
  • पानी आवश्यकतानुसार

स्टफिंग के लिए:

  • 4 टीस्पून तेल
  • 5 कलियां लहसुन की (बारीक़ कटी हुई)
  • अदरक का 1 इंच का टुकड़ा (बारीक़ कटा हुआ)
  • 3 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
  • 2 हरी प्याज़ (कटी हुई)
  • 1 गाजर (कद्दूकस की हुई)
  • आधा कप पत्तागोभी
  • नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार

विधि:

  • कवरिंग बनाने के लिए मैदे में नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम आटा गूंध लें.
  • 15-20 मिनट के लिए ढंककर रखें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर भून लें.
  • हरी प्याज़, गाजर, कालीमिर्च पाउडर, नमक और पत्तागोभी डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
  • आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
  • गुंधे हुए मैदे को एक बार फिर से गूंध लें.
  • छोटी-छोटी लोई लेकर सूखे मैदे में लपेटकर बेल लें.
  • बीच में 1 टेबलस्पून स्टफिंग रखें और किनारों को सील करते हुए मोमोज़ का शेप दें.
  • इन मोमोज को स्टीम में 10-12 मिनट तक पकाएं.
  • आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
  • शेज़वान चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article