हरियाणा का शेर, हरियाणा की जान सुल्तान आ ही गया. सुल्तान के ट्रेलर का इंतज़ार हुआ ख़त्म. सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. दोनों ही फिल्म में पहलवान बने हैं और जमकर हरियाणवी बोल रहे हैं.
सुल्तान बायोपिक है हरियाणा के पहलवान सुल्तान अली खान की, जिसमें टाइटल रोल में हैं सलमान, जो काफ़ी डैशिंग नज़र आ रहे हैं. सुल्तान ईद के मौक़े पर रिलीज़ होगी. आप भी देखिए फिल्म का ये फुल पावर पैक्ड ट्रेलर.
https://youtu.be/wPxqcq6Byq0
Link Copied
