नई नवेली दुल्हन मौनी रॉय ने अपनी शादी के ऐल्बम में से बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इन अनदेखी हल्दी की तस्वीरों में मौनी और सूरज ने वाइट आउटफिट पहना हुआ है. दोनों दोस्तों संग मस्ती करते दिख रहे हैं. मौनी ने कैप्शन में लिखा है हैप्पी हल्दी फ़ेसेस.
इन पिक्चर्स में मौनी बेहद हसीन लग रही हैं. उन्होंने खूबसूरत वाइट आउटफिट पहना हुआ है और उनके एक्सेसरीज़ भी बेहद ख़ास हैं. मौनी ने मांग टीके और कानों में सफ़ेद फूलों की ज्वेलरी पहनी हुई है.
सूरज और मौनी पीले गेंदे के फूलों की पत्तियों की बारिश में भीगते और खेलते दिखे. वीडियो में मौनी हंसती खिलखिलाती और शर्माती दिखीं, उनके साथ उनकी बेस्टी मंदिरा बेदी भी बेहद खुश नज़र आ रही थीं.
वहीं सूरज भी फूलों की बारिश में हंसते, खिलखिलाते दिखे, दोनों ने रोमांटिक पोज़ भी दिए. दोनों की हल्दी की रसम वाक़ई बेहद ख़ास लगी. फ़्लोरल थीम काफ़ी खूबसूरत लग रही है. आप भी देखें ये अनदेखी तस्वीरें और वीडियो, जो मौनी ने खुद इंस्टा पर शेयर कीं. सेलेब्स और फैंस को भी ये बेहद पसंद आ रही हैं.