प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) 40 साल की उम्र में बेटी मालती (Malti Marie) की मां बनी हैं और बेटी मालती मैरी के संग हर पल मदरहुड एन्जॉय (Priyanka Chopra enjoying motherhood) कर रही हैं. प्रियंका अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट में चाहे जितनी बिजी हों, अपनी फैमिली ख़ासकर बेटी मालती के संग क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलतीं, जिसकी झलक भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिसपर उनके फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.
हाल ही में प्रियंका फैमिली संग फिर समर फन हॉलिडे पर निकली थीं, जिसकी कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका का देसी अंदाज़ और मालती मैरी की क्यूटनेस सबका दिल जीत रही है.
इस हॉलिडे के दौरान प्रियंका और निक जोनस (Nick Jonas) Ascot (ब्रिटिश हॉर्स रेसिंग इवेंट) में शामिल होने जा रहे थे. चूँकि मालती पहली बार इस इवेंट में जा रही थीं इसलिए प्रियंका निक ने उन्हें खास अंदाज़ में ड्रेस पहनाया था और वाइट फ्रॉक के साथ उसे हैट पहनाया था, जिसमें मालती किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. तस्वीर में निक मालती की हैट ठीक करते नज़र आ रहे हैं. पापा जोनस का ये जेसचर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
इस मौके पर निक, प्रियंका और मालती तीनों वाइट में ट्विनिंग करते नज़र आ रहे हैं. प्रियंका बिल्कुल देसी अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. व्हाइट कलर का सलवार-कमीज और दुपट्टे में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
प्रियंका ने वेकेशन की एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो निक, मालती और अपने फ्रेंड्स के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर में उनकी बेटी मालती ने सबका ध्यान खींच लिया, जो लूज व्हाइट ड्रेस और चेकर्ड रेड एंड व्हाइट कलर की टोपी में नन्हें 'शेख' की तरह लग रही हैं.
प्रियंका अपनी नेक्स्ट बॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टेट' की शूटिंग से ब्रेक लेकर फैमिली वेकेशन के लिए निकली थीं, जहां उन्होंने अपनी फैमिली और दोस्त तमन्ना भाटिया के साथ खूब एन्जॉय किया. बता दें कि मां बनने के बाद से हि वो निक जोनस के साथ पैरेंटहुड जर्नी के हर पल को खुलकर जी रही हैं. जब से वो बेटी मालती मैरी की मां बनी हैं, तब से उनका इंस्टाग्राम फीड बेबी मालती की क्यूट तस्वीरों से भरा रहता है. डैडी निक जोनस भी अपनी मालती के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं और बेटी पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं.