Close

मां प्रियंका चोपड़ा के सीने से चिपकी दिखीं नन्ही मालती मैरी, बेटी का खिलौना हाथ में थामे फैमिली की केयर करते नज़र आए निक जोनस, लोग हुए इंप्रेस… (Priyanka Chopra Leaves Mumbai With Husband Nick Jonas And Daughter Malti Marie Nick Requests Paps Not To Make Noise As Desi Girl Holds Baby Malti)

भारत में होली मनाकर, राम मंदिर के दर्शन कर और बहन मनारा का बर्थडे बैश अटेंड करने के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस घर वापस जा रहे हैं और कपल को बेटी मालती के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ.

प्रियंका चोपड़ा बेटी के साथ पहले भारत आई थीं और बाद में निक ने भी उनको जॉइन किया. इस बीच मालती की क्यूटनेस सबका दिल जीत रही है लेकिन इस बार मालती के साथ-साथ निक का जेस्चर भी लोगों का दिल जीत रहा है.

दरअसल एयरपोर्ट पर मालती अपनी मां प्रियंका की गोद में उनके सीने से चिपकी हुई थी और वो नींद में थी, इसीलिए निक ने मीडिया को शोर न मचाने का इशारा किया, ताकि मालती की नींद न टूटे.

यहान देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C5Jz6oYqKXZ/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

वहीं निक के हाथों में बेबी मालती का सॉफ्ट टॉय भी दिखा. वो लगातार बेटी और पत्नी प्रियंका की केयर करते नज़र आए. ये देख फैन्स निक की तारीफ़ कर रहे हैं कि वो बहुत ही केयरिंग हसबैंड हैं.

वहीं लोग प्रियंका की भी खूब तारीफ़ कर रहे हैं कि वो हमेशा अपनी बेटी की ख़ुद केयर करती हैं न कि किसी नैनी को साथ रखती हैं. फैन्स कह रहे हैं कि एक्ट्रेस बेस्ट एक्ज़ामपल सेट कर रही हैं. वहीं लोग निक के लिए भी रिस्पेक्ट बटन पोस्ट कर रहे हैं.

बात एक्ट्रेस के लुक की करें तो प्रियंका ने क्रीम कलर का कैज़ुअल को ऑर्ड सेट पहना हुआ था. बाल खुले और ग्लेयर्स के साथ वो काफ़ी कूल लग रही थीं. वहीं निक भी कैज़ुअल टीशर्ट में काफ़ी स्मार्ट लग रहे थे.

Share this article