बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में भी सफलता के नए आयाम को छुआ है और अपनी कामयाबी से हर किसी को प्रेरित किया है. अपनी फिल्मों और वेब सीरीज़ में दमदार एक्टिंग के कारण सुर्खियों में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के हर लम्हे को एन्जॉय कर रही हैं. प्रियंका और निक जोनस 1-2 दिसंबर 2018 को हिंदू और ईसाई धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी को दो साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन हर गुज़रते दिन के साथ कपल के बीच प्यार और गहरा होता जा रहा है.
प्रियंका और निक की मैरिड लाइफ अगर खुशहाल है तो एक शर्त की वजह है, जिस पर शादी से पहले कपल ने समझौता किया था और शादी के बाद उसे बखूबी निभा भी रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने उस एक शर्त का खुलासा किया है, जिसके कारण उन्होंने निक जोनस से शादी करने का फैसला किया. जी हां, प्रियंका ने बताया कि उन्होंने और उनके पति निक जोनस ने एक समझौते पर सहमति व्यक्त की, जिसके बाद दोनों ने शादी की.
एलेन डीजेनर्स के यूट्यूब चैनल पर 'द एलेन शो' में प्रियंका ने अपने पति निक जोनस के साथ शादी को लेकर इस दिलचस्प किस्से को बताते हुए कहा कि दोनों ने एक शर्त पर सहमत होने के बाद शादी की. जब उनसे उस शर्त के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह और निक दोनों एक-दूसरे के बिजी शेड्यूल और विभिन्न देशों में काम करने को लेकर पूरी तरह से वाकिफ थे.
ऐसे में उन्होंने यह तय किया कि चाहे हालात कैसे भी हों और शेड्यूल कितना ही बिज़ी क्यों न हो, दोनों हर महीने कुछ दिनों के लिए एक-दूसरे से ज़रूर मिलेंगे. इस शर्त पर सहमत होने के बाद हमने शादी की और शादी के बाद हम अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद हर तीन हफ्ते में एक-दूसरे से मिलते हैं. भले ही हम दुनिया में कहीं भी हों, हम महीने में कम से कम दो दिन के लिए उड़ान भरते हैं.
अपनी बाचतीत में प्रियंका ने एलेन डीजेनर्स को बताया कि यह शर्त दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण थी और इसके बिना निश्चित रूप से हमारी शादी नहीं होती. प्रियंका ने यह भी बताया कि डेटिंग पीरियड के पहले दो महीने में ही हमने सगाई कर ली थी और यह बेहद चौंकाने वाला था. चंद मुलाकातों में ही मैंने प्रपोज़ल की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन जब निक ने मुझे प्रपोज़ किया तो मैंने अपना कंट्रोल खो दिया और बस उसके साथ चल पड़ी. डेटिंग से पहले हम दो साल से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन उस दौरान हम कभी-कभार ही मिले थे.
प्रियंका चोपड़ा ने यह भी खुलासा किया कि वो अपने पति की सबसे बड़ी प्रशंसक हैं, क्योंकि उनका आत्मविश्वास गज़ब का है. वो हमेशा उस चीज़ को आसानी से पा लेते हैं जिनकी कामना वो दिल की गहराइयों से करते हैं. उनके भीतर इतना आत्मविश्वास है कि उन्होंने दिल से जिस चीज़ की कामना की है वो उन्हें ज़रूर मिलती है.
बहरहाल, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस की जोड़ी दुनिया की सबसे प्रेरणादायक जोड़ियों में से एक है. इस कपल की यह खासियत है कि दोनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कितने ही बिज़ी क्यों न हों? एक-दूसरे का दीदार करने और एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए थोड़ा सा वक्त निकाल ही लेते हैं. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे को कितना चाहते हैं, इसकी झलक भी समय-समय पर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है.