अब सुनने में आ रहा है कि प्रियंका चोपड़ा निक और उनके परिवारवालों के लिए मुंबई में सगाई की पार्टी आयोजित करनेवाली हैं. एक अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, प्रियंका ने अपने क़रीबी मित्रों और परिवारवालों को 18 अगस्त का डेट फ्री रखने के लिए कहा है. प्रियंका ने क़रीबी सूत्रों के अनुसार, इस दिन प्रियंका अपने रिश्ते को सार्वजनिक घोषणा कर सकती हैं. पार्टी के वेन्यू के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.
सूत्र के अनुसार, पार्टी में निक के साथ उनके पैरेंट्स भी आ सकते हैं. आपको याद दिला दें कि प्रियंका पिछले महीने निक के कज़िन की शादी में शामिल हुई थीं. इसके साथ ये दोनों निक के भाई जो जोनस और उनकी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर के साथ घूमने भी गए थे.
हाल ही में दिल्ली में एक इवेंट में जब प्रियंका से उनकी सगाई के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि मेरी पर्सनल लाइफ पब्लिक कंज़म्पसन के लिए नहीं है. मेरी 90 फ़ीसदी लाइफ पब्लिक के लिए है, पर 10 फ़ीसदी मेरी है. मैं एक लड़की हूं. मैं अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तों के बारे में सबको बताना ज़रूरी नहीं समझती. मैं कोई ऑफिस नहीं चला रही, इसलिए मुझे सफाई देनी की कोई ज़रूरत नहीं है.
ये भी पढ़ेंः मां के जन्मदिन पर जाह्नवी ने पोस्ट की थ्रोबैक पिक, देखें कुछ और यादगार पिक्स (On Sridevi’s Birthday, Janhvi Kapoor Shares A Happy Photo)
Link Copied
