Meri Saheli August 2017
जहां प्यार की ख़ुशबू से घर की दीवारें महकती हों, जहां हर दरख़्त मुहब्बत की कहानी कहता हो, जहां घर-आंगन, छत पर महबूब की धड़कनें गूंजती हों… बस इसी ख़्वाहिश को पूरा करने के लिए हम एक मकान की तलाश में जुट गए और प्यार का आशियाना बना लिया. आपके लिए भी ऐसे ही आशियाने की ख़्वाहिश थी हमें, बस शब्दों की ईंट जुड़ती चली गई और ये इंटीरियर अंक तैयार हो गया, जिसमें हम इंटीरियर और होम डेकोर से जुड़ी तमाम बातें समेट लाए हैं आपके लिए, ताकि आपके घर का हर कोना ख़ुशियों के रंगों से सजा रहे… चाहे घर सजाना हो या होम डेकोर को नया लुक देना हो, वास्तु शास्त्र के नियम हों या डेकोर की बातें- इंटीरियर से जुड़ी तमाम जानकारी ले आए हैं हम इस इंटीरियर स्पेशल अंक में, ताकि आपका ‘मेरा घर सबसे सुंदर’ का सपना साकार हो सके…
There are no reviews yet.