Close

ससुराल में पुलकित सम्राट ने निभाई पहली रसोई की रस्म, दामाद जी ने बनाया हलवा व ढेर सारे पकवान, पत्नी कृति खरबंदा की आंखें हुईं नम, बोलीं- ‘तू सब्र का फल है बेबी, सबसे मीठा…’ शेयर किया भावुक नोट (Pulkit Samrat Makes Pehli Rasoi For Kriti Kharbanda’s Family, Actress Gets Emotional, Writes- Tu Sabar Ka Phal Hai Sabse Meetha, See Pictures)

15 मार्च को शादी के बाद कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट अपनी मैरिड लाइफ़ एंजॉय कर रहे हैं. कृति ने कुछ रोज़ पहले ही अपनी पहली रसोई की रस्म निभाई थी और अपनी दादी सास को खुश कर दिया था. अब पुलकित ने भी बैंगलुरु में अपनी ससुराल में पहली रसोई की रस्म निभाई और सबको हैरान कर दिया.

कृति ने सोशल मीडिया कर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें पुलकित की ढेर सारी तस्वीरें हैं. इनमें पुलकित किचन में कुकिंग करते दिख रहे हैं. कृति ने कैप्शन में बताया कि पूरा माजरा क्या है.

एक्ट्रेस ने लिखा- ग्रीन फ्लैग अलर्ट. कल कुछ बहुत बड़ा हुआ और मुझे फिर से प्यार हो गया. मैंने नहीं सोचा था कि यह संभव है, लेकिन फिर भी यह हुआ. कल पुलकित की पहली रसोई हुई. मैं किचन में गई और मुझे लगा वो हलवा बना रहा है. मैंने पूछा कि वो क्या कर रहा है और उसने बहुत कैज़ुअली कहा- हलवा बना रहा हूं, यह मेरी पहली रसोई है. मैंने हंसते हुए कहा, पहली रसोई लड़की की होती है बेबी. जिस पर उनसे जवाब दिया-यह तो बेवक़ूफ़ी है, हम दोनों ने फ़ैसला किया है कि इस रिश्ते में हम ज़िम्मेदारी समान रूप से साझाकरेंगे. तुमने दिल्ली में हमारे परिवार के लिए खाना बनाया, मैं यहां बेंगलुरु में हमारे परिवार के लिए खाना बनाऊंगां सिंपल.

कृति ने आगे लिखा कि उसने जिस तरह से सिंपल शब्द का इस्तेमाल किया उसने कितने आराम से आसपास सब कुछ बदल दिया. और जिस ईमानदारी से उसने कहा वो भी बेहद सहज था. पुलकित तुम वो सबसे बेहतरीन चीज़ हो जो मेरे साथ हुई है. थैंक यू मुझे ये दिखाने के लिए कि तुम मेरे द्वारा किया गया बेहतरीन निर्णय हो. तू सब्र का फल है बेबी, सबसे मीठा…

आगे एक्ट्रेस ने लिखा है कि ये पिक्चर्स बहुत ग्रेट नहीं हैं क्योंकि बेहद इमोशनल होने के कारण मेरी आंखें नम थीं और मुझे साफ़-साफ़ कुछ दिख नहीं रहा था, लेकिन मैं इन्हें सच में दुनिया के साथ साझा करना चाहती थी.

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुलकित ने हलवा बनाया है और उसे गार्निश भी किया है. इसके अलावा वो वड़े तलते हुए भी दिख रहे हैं.

Share this article