मेकर्स ने हाल ही में क़ुबूल है शो 2 का फ़र्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया है जिसे देखने को फैंस बेहद उतावले थे. शो के बंद होने पर सभी निराश थे, क्योंकि क़ुबूल है शो में सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर की केमिस्ट्री को सभी ने बहुत पसंद किया था और लोग इन्हें फिर से साथ देखना चाहते थे.
शो में सुरभि ने ज़ोया और करण ने असद का किरदार किया था जो लोगों के बीच काफ़ी पॉप्युलर हुए थे. इसीलिए जैसे ही क़ुबूल है 2 की घोषणा हुई थी फैंस तभी से इंतज़ार में थे कि कब वो सुरभि और करण के रोमांस को देख सकेंगे. शो के फ़र्स्ट लुक को सुरभि ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और ट्विटर पर भी यह ट्रेंड करने लगा.
शो की शूटिंग के लिए स्टार्स सर्बिया गए हुए थे और सुरभि तो अक्सर वहां से अपनी पिक्स शेयर करती रहती हैं और साथ ही फैंस के साथ वो इंटरैक्ट भी करती हैं, फनी गेम्स खेलती हैं और अपने इक्स्पिरीयन्स भी शेयर करती हैं. वहां की ठंड का भी लुत्फ़ लेते हुए एक्ट्रेस अक्सर नज़र आई. ऐसे में शो के फ़र्स्ट लुक से फैंस ख़ासे उत्साहित हैं.
Photo Courtesy: Instagram/Twitter