Close

Fresh! सुशांत सिंह राजपूत-कृति सैनन की ‘राब्ता’ का ज़बर्दस्त ट्रेलर हुआ रिलीज़ (Raabta Official Trailer out)

Raabta-movie-Poster (1) कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. दोनों की केमेस्ट्री कमाल लग रही है. ट्रेलर भी काफ़ी इंट्रेस्टिंग है, जो वर्तमान से अतीत की कहानी बयां कर रहा है. कृति और सुशांत के बीच इस ट्रेलर में आ जाता है एक अंजान शख़्स, जो उन्हें अतीत में ले जाता है, जहां दोनों युद्ध करते नज़र आ रहे हैं. रोमांस और ऐक्शन का ज़बर्दस्त तड़का है ट्रेलर में. राब्ता 9 जून को रिलीज़ होगी. देखें ट्रेलर. https://www.youtube.com/watch?v=YXjYfpqg8Z0

Share this article