Close

बेटी नव्या को गौशाला लेकर गए राहुल वैद्य और दिशा परमार, महालक्ष्मी जगदम्बा मंदिर में बिटिया को माता रानी के चरणों में रखकर लिया आशीर्वाद… (Rahul Vaidya-Disha Parmar Seek Blessings At Mahalakshmi Jagdamba Temple With Daughter Navya, Actress Also Shares Her Favourite Picture Of Little Navya…)

राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी नव्या पांच महीने की हो चुकी है और राहुल व दिशा उसे महालक्ष्मी जगदम्बा मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए लेकर गए. इसी मंदिर परिसर में गौशाला में भी वो नन्ही नव्या को लेकर गए.

राहुल और दिशा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी और मंदिर में दर्शन की झलकियां भी दिखाईं, जिनमें नन्ही नव्या माता रानी के चरणों में लेटी हुई नज़र आ रही है.

राहुल ने कैप्शन में लिखा है- जब मेरा जन्म हुआ था तब मेरी माता जी ने मुझे इसी महाल्क्ष्मी माता के चरनों में रखकर आशीर्वाद लिया था.. वैसे ही हमारी बिटिया नव्या को माताजी के पैरों में रखकर दिशा और मैंने उसके लिए आशीर्वाद लिया.. मंदिर के ही परिसर मे एक गौशाला का ये वीडियो.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C3uPebxtKCr/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

फैन्स कमेंट कर नव्या को आशीर्वाद और प्यार दे रहे हैं. फैन्स अक्सर कहते हैं कि नव्या पापा राहुल की कार्बन कॉपी है. पिछले साल 20 सितंबर को राहुल और दिशा ने बेबी गर्ल को वेलकम किया था.

दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी नव्या की छह दिन की एक पिक्चर भी शेयर की है. एक्ट्रेस ने लिखा है कि ये मेरी फ़ेवरेट पिक्चर है जब नव्या सिर्फ़ छह दिन की थी.

Share this article