Close

राहुल वैद्य ने शेयर की बेटी नव्या की दादी के साथ बेहद क्यूट तस्वीरें, बताया बेटी का निकनेम (Rahul Vaidya drops adorable pics of daughter Navya twining with her grandmother; reveals little one’s nickname)

बिग बॉस 14 फेम सिंगर राहुल वैद्य (Bigg Boss 14's Rahul Vaidya) और एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) इन दिनों लाइफ का बेस्ट फेज एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने पिछले साल सितंबर में बेटी को वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने नव्या (Navya  Vaidya) रखा है, जिसके साथ दिशा और राहुल अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते और सोशल मीडिया पर उसकी झलक शेयर करते नजर आ जाते हैं. नव्या की क्यूटनेस भी सोशल मीडिया पर खूब सारा प्यार बंटोरती है.

अब पापा राहुल वैद्य ने एक बार फिर अपनी लाडली की तस्वीरें (Rahul Vaidya shares Daughter Navya's photo) शेयर की हैं, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं और जिसे यूजर्स आज को सोशल मीडिया की क्यूटेस्ट तस्वीर बता रहे हैं.

दरअसल राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां के साथ अपनी लाडली नव्या की तस्वीरें शेयर की हैं और बताया है कि उनके मम्मी पापा सबसे  ज्यादा अपनी पोती के साथ खुश रहते हैं. राहुल पहले भी बता चुके हैं कि नव्या उनकी फैमिली में किस तरह ढेर सारी खुशियां लेकर आई है और उनके आने से अब उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है.

राहुल ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें नव्या अपनी दादी की गोद में नजर आ रही है. दोनों ब्राइट पिंक कपड़ों में ट्विनिंग करती दिख रही हैं. नव्या को गोद में लिए राहुल की मां बेहद खुश लग रही हैं और पोती पर ढेर सारा प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, इन तस्वीरों को कैप्शन की जरूरत ही नहीं है. दादी और दादा नवू बाबू के साथ सबसे ज्यादा खुश रहते हैं. इसी के साथ राहुल ने नव्या का निकनेम भी रिवील कर दिया है - नवू बाबू.

इससे पहले राहुल ने अपने पापा के साथ भी नव्या की तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि नव्या के साथ पापा को खेलते देखना बहुत अच्छा लगता है. 

बता दें, दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 20 सितंबर, 2023 को अपनी बेटी को वेलकम किया था और उसके 5 महीने की होने के बाद उसका फेस रिवील किया था. 

Share this article