'बिग बॉस 14' के फर्स्ट रनर अप और सिंगर राहुल वैद्य के लिए साल 2021 कई मायनों में बेहद खास रहा है, क्योंकि इसी साल वो 'बिग बॉस 14' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए तो वहीं 'खतरों के खिलाड़ी 11' में वो खतरों से खेलते दिखाई दिए और तो और इसी साल उन्होंने अपनी लेडीलव दिशा परमार संग सात फेरे भी लिए. बेशक राहुल वैद्य किसी पहचान के मोहताज नहीं है, शायद इसलिए उनकी पॉपुलैरिटी को कई मेकर्स ने भी भुनाने की भरपूर कोशिश की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल राहुल वैद्य को टीवी, फिल्मों और वेब सीरीज़ के कई ऑफर्स भी मिले, लेकिन सिंगर ने सिर्फ एक वजह से इन सारे ऑफर्स को रिजेक्ट कर दिया. चलिए जानते हैं आखिर क्यों सिंगर ने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया.
बताया जाता है कि इस साल राहुल वैद्य को कई फिल्मों, टीवी शोज़ और वेब सीरीज़ के ऑफर मिले, लेकिन सिंगर ने इन सारे प्रोजेक्ट्स को करने से इनकार कर दिया. एक इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने इन ऑफर्स को ठुकराए जाने की वजह भी बताई. सिंगर ने खुलासा किया कि उन्हें एक फिल्म, दो वेब सीरीज़ और दो टीवी शो के ऑफर मिले थे, लेकिन वो अपने सिंगिंग करियर पर फोकस करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इन सारे प्रोजेक्ट्स को करने से इनकार कर दिया.
राहुल ने इंटरव्यू में कहा कि मैं बतौर सिंगर काफी खुश हूं और मुझे अपना खुद का म्यूज़िक बनाना पसंद है. लाइव परफॉर्मेंस करना पसंद है. उनका कहना है कि वो फिलहाल अपने हैप्पी स्पेस में हैं और जब तक उन्हें कोई अच्छा प्रोजेक्ट नहीं मिल जाता, तब तक वे एक्टिंग के ऑफर्स को एक्सेप्ट नहीं करेंगे. बता दें कि इस साल राहुल वैद्य के एक के बाद एक कई म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ हुए हैं, जिनमें 'गरबे की रात', 'मधानिया' जैसे म्यूज़िक वीडियो शामिल हैं.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी यह साल राहुल वैद्य के लिए काफी अच्छा रहा है, क्योंकि इसी साल उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शादी की है. शादी से पहले काफी वक्त तक दोनों रिलेशनशिप में थे. बता दें कि राहुल ने 'बिग बॉस 14' में नेशनल टीवी पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज़ किया था और दिशा ने भी शो में आकर उन्हें हां कहा था. प्रपोज़ल पर हामी भरने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया और इसी साल शादी के बंधन में बंधे. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए थे.
राहुल वैद्य की प्रोफेशनल लाइफ भी इस साल काफी बेहतरीन रही है और राहुल वैद्य का भी यही मानना है कि यह साल उनके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया. सिंगर की मानें तो लॉकडाउन कई लोगों के लिए बुरा रहा, लेकिन उनके लिए लॉकडाउन उतना बुरा भी नहीं था. इसके लिए राहुल खुद को काफी खुशकिस्मत भी मानते हैं.
गौरतलब है कि राहुल वैद्य सबसे पहले सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में नज़र आए थे. इस शो के बाद उन्होंने दुनिया भर में शो और म्यूज़िक कॉन्सर्ट किए. इसके बाद राहुल को 'बिग बॉस 14' और 'खतरों के खिलाड़ी' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया. इन रियलिटी शोज़ में हिस्सा लेने की वजह से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. सोशल मीडिया पर भी राहुल काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी पत्नी दिशा परमार के साथ रोमांटिक फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर करते हैं.