Close

रुबीना दिलैक के ट्रोल होने पर राहुल वैद्य हुए खुश, ट्रोल करनेवाले की जमकर की तारीफ़ (Rahul Vaidya Happy Over Rubina Dilaik’s Trolling,Praise the Troller)

रियलिटी शो 'बिग बॉस' 14 में सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की धमाकेदार लड़ाई और दोनों के बीच के टशन के बारे में तो हर कोई जानता है ,लेकिन लगता है कि उनके बीच की नफरत अब भी कायम है. दोनों ने बाहर आते ही एक दूसरे के बारे में बात करना हमेशा असहज महसूस किया है तो वहीँ अब रुबीना दिलैक के ट्रोल होने पर राहुल वैद्य ने ट्रोल करने वाले की जमकर तारीफ की है.

Rubina Dilaik's Trolling
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

मामला दरअसल ये है कि एक मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाती ने ट्रॉफी जीतने पर रुबीना दिलैक के काफी मज़ाक उड़ाया है. अजय नागर 'कैरी मिनाती' नाम से यू ट्यूब चैनल चलाते हैं जिसमे लोगों को रोस्ट और ट्रोल किया जाता है काफी पॉपुलर हो चुके इस प्लेटफार्म पर इस बार उन्होंने रुबीना दिलैक को ट्रोल किया है. लेटेस्ट वीडियो में अजय ने रुबीना दिलैक के ट्रॉफी जीतने और 'बिग बॉस' के घर में हंगामा मचाने के लिए उनका काफी मज़ाक उड़ाया है.

Rubina Dilaik's Trolling
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik's Trolling
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कैरी मिनाती यानि अजय नागर के इस वीडियो ने हर तरफ हंगामा मचा दिया है. हर कोई इस वीडियो को पसंद कर रहा है. लेकिन इस वीडियो के बाद राहुल वैद्य ने मज़ेदार रिएक्शन दिया है. राहुल वैद्य जो कि 'बिग बॉस' 14 के फिनाले में रुबीना के साथ पहुंचे थे लेकिन विनर रुबीना दिलैक बन गयीं थी. उसका मलाल राहुल वैद्य को अब तक है उनके इस कमेंट से ये साफ़ पता चलता है.

Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik's Trolling
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

फ़िलहाल सिंगर राहुल वैद्य इस समय केप टाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भाग लेने पहुंचे हैं. 'बिग बॉस 14' का टाइटल भले ही राहुल ने ना जीता हो लेकिन इस शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है.

Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

लगता है शो ना जीत पाने की टीस अब भी राहुल वैद्य में बाकी है इसलिए रुबिना के खिलाफ बने इस वीडियो से काफी खुश हैं और अजय नागर की तारीफों के पूल बाँध रहे हैं. आपको बता दें की 'बिग बॉस' शो के दौरान राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला के बीच भी काफी ज्यादा लड़ाई हुई थी और दोनों 'खतरों के खिलाड़ी' शो में भी साथ ही हैं लेकिन एक दूसरे से हमेशा दूरी रखना ही बेहतर समझते हैं.

Share this article